Advertisement

MG M9: 8 तरह के मसाज फंक्शन... जबरदस्त केबिन-सीट! ऑटो एक्सपो में आ रही है एमजी की प्रेसिडेंशियल लिमोजिन कार

MG M9 को कंपनी ने पिछली बार ऑटो एक्सपो के दौरान Mifa 9 एमपीवी के तौर पर पेश किया था. अब कंपनी इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में फिर से पेश करने जा रही है. कंपनी इस लग्ज़री कार को प्रेसिडेंशियल लिमोजिन बता रही है. जो अत्याधुनिक फीचर्स के साथ ही स्पेस का बेजोड़ नमूना है.

MG M9 Electric MPV India debut at Auto Expo MG M9 Electric MPV India debut at Auto Expo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

विंडसर इलेक्ट्रिक कार की सफलता के बाद मोरिस गैराजेज यानी MG Motors का उत्साह लगातार बढ़ा हुआ है. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेग्मेंट में कंपनी लगातार नए मॉडलों पर फोकस कर रही है. इसके लिए कंपनी ने अपने नए लग्ज़री कैटेगरी MG Select को भी लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी की सुपर लग्ज़री कारों को पेश किया जाएगा. हाल ही में कंपनी ने इस कैटेगरी में देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार MG Cyberster को लॉन्च करने का ऐलान किया था. अब कंपनी इसी कैटेगरी में अपनी दूसरी कार के तौर पर MG M9 को पेश करने की जा रही है.

Advertisement

इन दोनों कारों को आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा. उसी वक्त इनकी कीमतों का भी ऐलान होने की उम्मीद है. आज कंपनी ने अपनी इस नई अल्ट्रा लग्ज़री MG M9 का एक टीजर हमसे साझा किया है. कंपनी नई कार को प्रेसिडेंशियल लिमोजिन बता रही है. जो अत्याधुनिक फीचर्स के साथ ही स्पेस का बेजोड़ नमूना है. 

बता दें कि, इसस पहले भी इस लग्ज़री कार को भारत में पेश किया जा चुका है. पिछले ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने इस कार को Mifa 9 एमपीवी के तौर पर भारतीय ग्राहकों के सामने पेश किया था. उस दौरान कंपनी इस कार को लेकर यहां के खरीदारों से फीडबैक लेना चाहती थी. तीन पंक्तियों में 7 सीटों के साथ आने वाली इस लग्ज़री एमपीवी की डिलीवरी मार्च से शुरू किए जाने की ख़बर है.

Advertisement

लुक और डिज़ाइन:

स्टाइलिंग के मामले में, MG M9 को खास MPV जैसा बॉक्सी लुक दिया गया है. लेकिन इसमें कई डिज़ाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिलते हैं जो इसे अपनी अलग पहचान देते हैं. फ्रंट में नोज पर पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार दिया गया है, जिसमें हर कोने पर टर्न सिग्नल लगे हैं. हेडलैम्प्स को बम्पर पर लगाया गया है और क्रोम आउटलाइन से घिरा हुआ है. जो चिन के साथ अच्छी तरह से मिलता हुआ आगे बढ़ता है. बम्पर के निचले हिस्से में फॉक्स एयर डैम में लाइसेंस प्लेट और सेंसर लगे हैं. पीछे की तरफ, इसमें ज़्यादा क्रोम बिट्स और वर्टिकल टेल-लाइट्स देखने को मिलते हैं जो ड्रॉप-डाउन लुक देते हैं. इन्हें भी एक LED लाइट बार के ज़रिए जोड़ा गया है. 

कार की साइज:

लंबाई  5270 मिमी
चौड़ाई  2000 मिमी
ऊंचाई 1840 मिमी
व्हीलबेस 3200 मिमी
सीटें  7

 

जबरदस्त है केबिन: 

MG M9 का केबिन बेहद ही शानदार है. इसके सेकंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में कंपनी ने रिक्लाइनिंग ऑटमन सीट्स दिए हैं, जो कि 8 अलग-अलग तरह के मसाज फंक्शन के साथ आते हैं. लंबी दूरी की यात्राओं के लिए ये लग्ज़री केबिन आपको आरामदायक सफर करने में पूरी मदद करेगा. इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी सीट के यात्रियों के लिए व्यक्तिगत टचस्क्रीन पैनल, सीट वेंटिलेशन, डुअल-सनरूफ, पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर और पिछली सीट के लिए इंटरटेनमेंट स्क्रीन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisement

ड्राइविंग रेंज:

हालांकि अभी कंपनी ने इंडियन मार्केट में पेश किए जाने वाले मॉडल के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध M9 में कंपनी ने 90 kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 430 से 565 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी बैटरी DC फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में ही 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. वहीं AC चार्जर से फुल चार्ज होने के लिए इसकी बैटरी को तकरीबन साढ़े 8 घंटे का समय लगता है. 

12 शहरों में बिकेगी कार: 

एमजी मोटर की योजना है कि शुरुआत में देश भर के 12 शहरों में MG Select के आउटलेट्स खोले जाएंगे. ये एमपीवी भी कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली एक प्रीमियम कार है तो इसे भी इसी डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. यानी शुरुआत में ये कार 12 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. बाद में ग्राहकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी अपने एमजी सेलेक्ट नेटवर्क का विस्तार करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement