Advertisement

लॉकडाउन के बीच MG Motor ने बढ़ाई कारों की वारंटी, अब इस तारीख तक होगी मान्य

कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन है. ऐसे में अधिकतर लोगों की कारें घर पर खड़ी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए MG Motor ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष पेशकश की है और उनकी कार की वारंटी एवं सर्विस वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. जानें पूरी खबर.

MG Motors ने बढ़ाई सर्विस वैलिडिटी (सांकेतिक फोटो) MG Motors ने बढ़ाई सर्विस वैलिडिटी (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • अप्रैल-मई में खत्म हो रही वारंटी वालों को फायदा
  • कार्डबोर्ड से बने 200 कोविड बेड भी दान किए

कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन है. ऐसे में अधिकतर लोगों की कारें घर पर खड़ी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए MG Motor ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष पेशकश की है और उनकी कार की वारंटी एवं सर्विस वैलिडिटी को बढ़ा दिया है.

अप्रैल और मई तक वारंटी वालों को फायदा
MG Motor की जिन कारों की वारंटी या सर्विस वैलिडिटी अप्रैल या मई 2021 में खत्म होने वाली थी, उन्हें ही इस बढ़ाई गई अवधि का फायदा मिलेगा. कंपनी के बयान के मुताबिक इन सभी ग्राहकों के लिए वारंटी या सर्विस वैलेडिटी खत्म होने की नई तारीख अब 31 जुलाई 2021 होगी.

Advertisement

ग्राहकों के हित में लिया फैसला
कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि समय पर कार के रखरखाव और उससे जुड़े सर्विस कॉन्ट्रैक्ट की समय अवधि बढ़ाने का निर्णय ग्राहकों और उनके हितों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला है. 

कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन
इससे पहले एमजी मोटर ने अपने कर्मचारियों के लिए फ्री कोविड वैक्सीनेशन अभियान भी शुरू किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि उसके इस वैक्सीनेशन अभियान में ना सिर्फ उसे डायरेक्ट एम्प्लॉई को कवर किया गया है. बल्कि इसमें कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं.
वहीं देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कंपनी ने अप्रैल में वडोदरा की देवनंदन गैसेस के साथ भी साझेदारी की थी.

दान किए 200 कोरोना बेड
इसी के MG Motor ने कोविड-19 प्रभावित रोगियों की मदद के लिए क्रेडिहेल्थ के साथ मिलकर 200 स्थायी बेड दान किए हैं. ये बेड हार्ड कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं और पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement