Advertisement

लोगों को भा गई MG की ये इलेक्ट्रिक कार! दिसंबर में हुई रिकॉर्ड बिक्री, कीमत है इतनी

MG Motors sales: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर के लिए बीता साल 2024 काफी बेहतर साबित हुआ है. कंपनी ने बीते दिसंबर महीने में पूरे 55 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 7,516 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.

MG Windsor MG Windsor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर के लिए बीता साल 2024 काफी बेहतर साबित हुआ है. कंपनी ने बीते दिसंबर महीने में पूरे 55 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 7,516 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. ये कंपनी के न्यू इनर्जी व्हीकल (NEV) सेग्मेंट के लिए भी काफी शानदार है, जो कुल बिक्री में तकरीबन 70% की हिस्सेदारी रखता है. कंपनी के लिए दिसंबर महीना काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी हो रहा है क्योंकि इस महीने कंपनी ने रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है.

Advertisement

MG Motor ने आज ऐलान किया है कि, कंपनी ने बीते दिसंबर महीने में 7,516 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. इस दौरान हालिया लॉन्च MG Windsor ने एक बार फिर से अपना कमाल दिखाया है और इसके 3,785 यूनिट्स बेचे गए हैं. एक बार फिर ये क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन सकती है. खबर लिखे जाने तक टाटा मोटर्स की सेल्ट रिपोर्ट सामने नहीं आ सकी है.

बीते नवंबर महीने में भी MG Windsor ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बूते एमजी मोटर ने इलेक्ट्रिक व्हीलक सेग्मेंट में टाटा मोटर्स को पछाड़ा था और विंडसर देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी थी. महज तीन महीने पहले बाजार में लॉन्च होने वाली इस इलेक्ट्रिक कार के 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.

Advertisement

बुकिंग शुरू होते ही बनाया था रिकॉर्ड:

बता दें कि, MG Windsor ने बुकिंग शुरू होते ही नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. महज 24 घंटे के भीतर इस इलेक्ट्रिक कार के 15,176 यूनिट्स बुक कर लिए गए थें. इंडियम मार्केट में केवल एक दिन में किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को इतनी ज्यादा बुकिंग नहीं मिली थी. दशहरा के मौके पर कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू की है. 

कैसी है MG Windsor:

मोरिस गैराजेज (MG) का कहना है कि इस कार का नाम विंडसर कैसल के नाम पर रखा गया है. जो इंगलैंड के बर्कशायर शहर में स्थित एक शाही महल है. इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 13.50 लाख रुपये से लेकर 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी ने नए एमजी विंडसर को 3 वेरिएंट्स और 4 रंगों में पेश किया है. 

इस इलेक्ट्रिक कार में 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 331 किमी की रेंज देता है. पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक साइड मिरर, फ्लश डोर हैंडल, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर डिफॉगर जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Advertisement

MG Windsor के इंटीरियर को लग्ज़री बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकते हैं. इसके अलावा 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट मिलते हैं. कंपनी इस कार में स्पेस का भी खूब ध्यान रखा है. इसमें 1,707 लीटर का ट्रंक स्पेस मिलता है. इसके अलावा 18 अलग-अलग स्टोरेज स्पेश भी दिए गए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement