Advertisement

MG मोटर लेकर आ रही है ALTO से छोटी इलेक्ट्रिक कार! कीमत होगी केवल इतनी

कंपनी अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को भारतीय कंडिशन के हिसाब से तैयार कर रही है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबाई है. MG मोटर्स भारतीय बाजार के लिए लगातार किफायती इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर काम कर रही है. MG ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल का कोडनेम E230 रखा है.

MG मोटर्स लेकर आने वाला है नई इलेक्ट्रिक कार. MG मोटर्स लेकर आने वाला है नई इलेक्ट्रिक कार.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

भारतीय ऑटो मार्केट (Indian Auto Market) में ब्रिटिश कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) बड़ा धमाल करने वाली है. कंपनी ऑल्टो (Alto) से भी छोटी कार लॉन्च करने के प्लान पर काम कर रही है. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vechile) की बढ़ती डिमांड को देखते कंपनी इस सेगमेंट अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने के प्रयास में जुटी है. एमजी मोटर्स की छोटी कार इलेक्ट्रिक कन्वर्टेबल होगी. इस कार की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और बताया जा रहा है कि कंपनी इसे अगले छह महीने के दौरान लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

भारतीय मॉडल में होगा बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार MG Motors की ये इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV पर बेस्ड होगी, जिसे इस साल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. कंपनी भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार में बदलाव कर सकती है. कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि मौजूदा वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले ही वो भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर देगी. कंपनी नए मॉडल को भीड़-भाड़ वाले इलाके अनुसार तैयार कर रही है. 

ऑल्टो से छोटी होगी इलेक्ट्रिक कार

कंपनी अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को भारतीय कंडिशन के हिसाब से तैयार कर रही है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबाई है. बताया जा रहा है कि इस कार की लंबाई 2.9 मीटर होगी. ऐसे में ये कार भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक मारुती ऑल्टो से भी छोटी होगी. ऑल्टो की लंबाई 3.45 मीटर है.  MG Motors की इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लेकर वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Advertisement

इतनी हो सकती है कीमत

MG मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार में व्हीलबेस 2010 mm का मिलेगा. कंपनी इस कार में अलॉय व्हील्स दे सकती है. इस कार में 20kWh से 25kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, ये सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

ऑटो एक्सपो में आ सकती है नजर

MG मोटर्स भारतीय बाजार के लिए लगातार किफायती इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है. MG ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल का कोडनेम E230 रखा है. कंपनी अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है. इस कार के फ्रंट में एक फुल-लेंथ लाइट बार देखने को मिलेगा. बंपर में स्लिम फॉग लैंप्स मिलेंगे. इस इलेक्ट्रिक कार का चार्जिग पॉट सामने की तरफ मिलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement