Advertisement

MG Windsor EV: बिजनेस क्लास इंटीरियर... 331 Km रेंज और लाइफ टाइम वारंटी! लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार

MG Windsor में कंपनी एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट दे रही है. पिछली पंक्ति में बिजनेस क्लास सीट मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 331 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.

MG Windsor Electric Car Launched in India. MG Windsor Electric Car Launched in India.
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

MG Windsor Electric Car Launched in India: मोरिस गैराजेज यानी MG Motor ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी लंबे समय से इस इलेक्ट्रिक कार के टीजर जारी कर रही थी. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने नए एमजी विंडसर को 3 वेरिएंट्स और 4 रंगों में पेश किया है. तो आइये देखें कैसी है नई इलेक्ट्रिक कार- 

Advertisement

कैसी है नई MG Windsor: 

बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार को Cloud EV के नाम से बेचा जाता है. अब कंपनी इसी को यहां के बाजार में MG Windsor के नाम से पेश किया है. इस कार का नाम विंडसर कैसल के नाम पर रखा गया है. जो इंगलैंड के बर्कशायर शहर में स्थित एक शाही महल है. इस महल का निर्माण 11वीं शताब्दी में इंग्लैंड पर नॉर्मन आक्रमण के बाद किया गया था.

कार की बात करें तो इसकी लंबाई 4295 मिमी, चौड़ाई 2126 मिमी (मिरर के साथ), बिना मिरर के कार की चौड़ाई 1,850 मिमी और उंचाई 1677 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. कंपनी ने इसमें 18 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया है. एमजी विंडसर में कंपनी ने 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है. इस नई इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के साथ ही एमजी मोटर ने ग्राहकों की दो बड़ी समस्याओं का भी समाधान कर दिया है, जिसके बारे में आप नीचे पढ़ेंगे.

Advertisement

लग्ज़री इंटीरियर: 

MG Windsor के इंटीरियर को लग्ज़री बनाने की पूरी कोशिश की गई है. इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ दिया गया है, जिससे आप कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकते हैं. इसके अलावा 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट मिलते हैं. कंपनी इस कार में स्पेस का भी खूब ध्यान रखा है. इसमें 1,707 लीटर का ट्रंक स्पेस मिलता है. इसके अलावा 18 अलग-अलग स्टोरेज स्पेश भी दिए गए है. 

टी-टेबल टाइप सेंट्रल कंसोल पर 3 कप होल्डर्स दिए गए हैं जो स्टोरेज बॉक्स के साथ आते हैं. केबिन में 256 कलर का एम्बीएंट लाइटिंग दिया गया है. कार की पिछली सीट को सोफा स्टाइल दिया गया है. जिसे 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है. लंबी दूरी यात्राओं में ये सीट कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है.

बैटरी पैक और रेंज:

इस इलेक्ट्रिक कार में 38 kWh की क्षमता का लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 331 किमी की रेंज देता है. पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक साइड मिरर, फ्लश डोर हैंडल, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर डिफॉगर जैसी सुविधाएं दी गई हैं. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 136PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

चार्जिंग:

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी को 3.3kW के चार्जर से फुल चार्ज किए जाने पर तकरीबन 13.8 घंटे का समय लगेगा. वहीं 7.4kW के चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. वहीं 50kW के चार्जर इसकी बैटरी महज 55 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है. 

ब्लूटूथ से ट्रांसफर करें चाबी:

ये इलेक्ट्रिक कार 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट करती है. इसमें डिजिटल चाबी (Digital Key) की भी सुविधा दी गई है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से किसी को भी ट्रांसफर किया जा सकता है. यानी आप अपनी कार को ड्राइव करने का एक्सेस किसी को भी दे सकते हैं और इसके लिए आपको फिजीकल चाबी देने की जरूरत नहीं होगी. 

धांसू सेफ्टी: 

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दे रही है. जिसमें  6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), सभी पहियों में ऑल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं. 
 


MG ने दिया दो बड़े सवालों का जवाब:

किसी भी इलेक्ट्रिक कार ओनर के लिए दो सबसे बड़े सवाल होते हैं. पहला ये कि उसके इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कैसी रहेगी? और दूसरा ये कि इलेक्ट्रिक कार को बेचने के दौरान री-सेल वैल्यू कितनी मिलेगी? एमजी मोटर ने इन दोनों सवालों का जवाब इस कार के लॉन्च के साथ ही दे दिया है. कंपनी अपने MG Windsor की बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी दे रही है, चाहे कार कितनी भी क्यों न चली होग. इसके अलावा कंपनी 3 साल पुरानी विंडसर कार पर भी 60% बाय-बैक की गारंटी दे रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement