Advertisement

366Kmph की स्पीड... क्या टूटेगा वर्ल्ड रिकार्ड! MotoGP Bharat के लिए आज अहम दिन, CM योगी करेंगे फ्लैग-ऑफ

नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित MotoGP Bharat के लिए आज बेहद ही अहम दिन है. आज फाइनल रेस होने जा रही है, जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. आज इस ख़ास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

MotoGP Bharat MotoGP Bharat
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

MotoGP Bharat के लिए आज सबसे अहम दिन है, आज दुनिया भर से आए रफ्तार के जंगी (रेसर्स) बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) के ट्रैक पर फाइनल रेस के लिए उतरेंगे. बीते कल यानी शनिवार को जॉर्ज मार्टिन ने स्प्रिंट रेस में सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया था. अब आज मोटोजीपी की आखिरी और फाइनल रेस होगी. इस रेस में आयोजकों के साथ-साथ दर्शकों को भी मोटोजीपी का वर्ल्ड रिकार्ड टूटने की उम्मीद है. आज के इस आखिरी और अहम दिन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ करेंगे फ्लैग-ऑफ:

MotoGP Bharat के आयोजकों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मौजूद रहेंगे. जो कि MotoGP के फाइनल रेस को फ्लैग-ऑफ करेंगे. वहीं Moto-3 को भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन हरी झंडी दिखाएंगे और Moto-2 रेस को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम फ्लैग ऑफ करेंगे. 

BIC के ट्रैक पर आज सुबह 11:10 से 11:20 के बीच वार्म-अप रेस होगी. इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट से राइडर फैन परेड होगी, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से आए बाइक रेसिंग के फैन जमा होंगे. दोपहर 12:30 पर Moto3 की रेस, 01:45 पर Moto2 की रेस और सबसे आखिरी में 03 बजकर 30 मिनट से MotoGP की फाइनल रेस शुरू होगी. 

बीते कल गर्मी और उमस के चलते कुछ राइडर्स ने आयोजकों से आग्रह किया था कि, रेसिंग की दूरी को कम किया जाए. राइडर्स के फीडबैक के बाद आयोजकों ने MotoGP रेसिंग लैप्स में बड़ा बदलाव करते हुए इन्हें कम कर दिया था. कल प्रैक्टिस सेशन और स्प्रिंट रेस से पहले नोएडा में भारी बारीश भी हुई थी, जिसके चलते रेस को थोड़ी देर रोका गया था. आज भी लैप्स में बदलाव किया गया है.

Advertisement

क्या टूटेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड:

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को लेकर राइडर्स ने सकारात्मक फीडबैक दिया था. ये दुनिया के सबसे बेहतरीन रेसिंग ट्रैक्स में से एक है. इसमें 8 राइट टर्न और 5 लेफ्ट टर्न शामिल हैं, जो कि रफ्तार के इस जंग को और भी रोमांचक बनाते हैं. आज इस ट्रैक पर MotoGP का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटने की उम्मीद है. बता दें कि, मौजूदा रिकॉर्ड रेड बुल केटीएम टीम के जाबांज राइडर ब्रैड बिंडर का है, जिन्होनें इस सीजन में 366.1 किमी/घंटा की रफ्तार से बाइक दौड़ाई थी. बीते कल स्प्रिंट रेस के दौरान कुछ रेसर्स ने 300 किमी के आंकड़े को छुआ था. आज उम्मीद है कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत की सरजमीं पर टूटेगा. 

यहां देख सकते हैं LIVE:

यदि आप इस रेसिंग चैंपियनशिप को घर बैठकर देखना चाहते हैं तो इसके सीधे प्रसारण का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इंडियन ऑयल ग्रांड प्रिक्स का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 (Sport 18) चैनल JioCinema पर किया जाएगा. ये दोनों इस आयोजन के लाइवस्ट्रीमिंग पार्टनर है. ये प्रसारण दुनिया भर में 90 ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क कंपनियों की मदद से 195 देशों में 450 मिलियन घरों तक पहुंचेगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement