Advertisement

Bajaj Chetak का बेस्ट अवतार हुआ लॉन्च! 153KM रेंज और जबरदस्त फीचर्स से लैस है स्कूटर

New Bajaj Chetak 35 Series: कंपनी का कहना है कि देखने में नया चेतक भले ही आपको पिछले मॉडल जैसा लग रहा हो लेकिन ये एक बड़े बदलाव के साथ गुजरा है. कंपनी का दावा है कि नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में तकनीकी रूप से कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल बनाता है.

New Bajaj Chetak 3501 and 3502 Series Electric Scoorter lanched. New Bajaj Chetak 3501 and 3502 Series Electric Scoorter lanched.
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

अस्सी-नब्बे के दशक में भारतीय बाजार में स्कूटर का पर्याय बने 'बजाज चेतक' ने आज अपने असली घर यानी ओरिजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बिल्कुल नए अवतार में वापसी की है. साल 1972 में पूणे के अकुर्दी में स्थित बजाज ऑटो के उत्साह प्लांट से पहला चेतक स्कूटर रोल-आउट किया गया था. तकरीबन 52 सालों के बाद आज कंपनी ने इसी प्लांट से चेतक इलेक्ट्रिक का अब तक का सबसे बेस्ट अवतार लॉन्च किया है. कंपनी ने इस नए चेतक को 'Chetak 35 Series' नाम दिया है. इस स्कूटर को 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है.

Advertisement

कंपनी का कहना है कि देखने में नया चेतक भले ही आपको पिछले मॉडल जैसा लग रहा हो लेकिन ये एक बड़े बदलाव के साथ गुजरा है. कंपनी का दावा है कि नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में तकनीकी रूप से कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल बनाता है. ये स्कूटर पहले से ज्यादा बेहतर रेंज, स्टोरेज स्पेस और कम्फर्टेबल है. 

हुआ है ये बदलाव:

बजाज ऑटो टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर अब्राहम जोसफ ने लॉन्च के दौरान बताया कि, "अगर डिज़ाइन की बात करें तो काफी हद तक पहले जैसा ही है. लेकिन कंपनी ने इस स्कूटर के स्ट्रक्चर और बैटरी पोजिशन में सबसे बड़ा बदलाव किया है. पिछले मॉडल में बैटरी को हेलमेट बॉक्स के नीचे जगह लगाया गया था, लेकिन नए मॉडल में कंपनी ने इसे फ्लोर बोर्ड पर लगाया है. जिससे न केवल राइडर को एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस मिलता है बल्कि एक लांग फ्लोर बोर्ड की भी सुविधा मिलती है." 

Advertisement

अब्राहम ने कहा कि, "ये नया स्कूटर बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें नई बैटरी, नया कंट्रोल सिस्टम और नया मोटर पैनल दिया गया है. इतना ही नहीं कंपनी ने स्कूटर के पहियों को भी थोड़ा पीछे की तरफ बढ़ाया है, जिससे स्कूटर की साइज और स्पेस में बदलाव हुआ है. इसकी सीट को पिछले मॉडल की तुलना में 80 मिमी तक लंबा किया गया है. अब ये स्कूटर 725 मिमी लंबे सीट के साथ आता है."

बैटरी और रेंज:

कंपनी ने नए चेतक में 3.5kWh की क्षमता का नया बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज 153 किमी रेंज के साथ आता है. हालांकि कंपनी का कहना है कि रियल वर्ल्ड में ये बैटरी कम से कम 125 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. बैटरी को एल्युमिनियम बॉक्स के साथ कवर किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है. ये बैटरी IP67 रेटेड है जो हर तक के मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस देती है. 

ऑनबोर्ड चार्जर:

नए चेतक में कंपनी ने 950 वॉट के ऑनबोर्ड चार्जर की भी सुविधा दी है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है. ये न केवल स्कूटर को फास्ट चार्ज करता है बल्कि स्टोरेज स्पेस से भी समझौता नहीं करने देता है. इस स्कूटर को आप सामान्य घरेलू पावर सॉकेट से कनेक्ट करके भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं.

Advertisement

मिलते हैं ये फीचर्स: 

नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है. जो इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों के तौर पर काम करता है. इसमें इंटिग्रेटेड मैप, कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. इसमें डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 35 लीटर का बूट स्पेस, जियो फेंसिंग, थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट अलर्ट, स्पीड अलर्ट, जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. 

वेरिएंट्स और प्राइस:

कंपनी ने नए Chetak 35 सीरीज को कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. इसके बेस वेरिएंट (3502) की शुरुआती कीमत 1,20,00 रुपये वहीं टॉप वेरिएंट (3501) की कीमत 1,27,243 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. दोनों वेरिएंट्स की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement