Advertisement

Hero Splendor: धांसू फीचर्स और 73Km का माइलेज! नए अवतार में लॉन्च हुई देश की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल

Hero Splendor रेंज देश की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल है. कंपनी हर महीने इस बाइक के तकरीबन 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री करती है. अब कंपनी ने नई Splendor+ XTEC 2.0 को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 73 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी.

Hero Splendor XTEC 2-0 Hero Splendor XTEC 2-0
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक Hero Splendor XTEC के नए अवतार को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे Splendor+ XTEC 2.0 नाम दिया है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं जो कि इस पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नई Splendor+ XTEC 2.0 की कीमत 82,911 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

नई Splendor में क्या है ख़ास-

लुक और डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पहले जैसा ही क्लॉसिक डिज़ाइन दिया है. इसमें नए LED हेडलाइट के अलावा हाई इंटेसिटी पोजिशन लैंप (HIPL) को शामिल किया है. इसके यूनिक 'H' शेप में टेल लैंप दिया गया है जो रात के समय रोड प्रेजेंस को और भी बेहतर बनाते हैं. फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, लंबी सीट, बड़ा ग्लॉव बॉक्स और USB चार्जिंग पोर्ट इसे और भी बेहतर बनाते हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस:

कंपनी ने नई हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में पहले की ही तरह 100 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. जो 7.9 BHP की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे आइडियल स्टार्ट/स्टॉक सिस्टम (i3S) से लैस किया गया है. जो कि बाइक के माइलेज को बेहतर करने में मदद करता है. कंपनी का दावा है कि, इस बाइक रनिंग कॉस्ट कम होने के साथ ही इसका मेंटनेंस भी बेहद आसान है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 73 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

Advertisement

नई Splendor पर सरसरी नज़र:

इंजन: 100 सीसी
पावर:  7.9 BHP
टॉर्क: 8.05 न्यूटन मीटर
माइलेज: 73 किमी प्रतिलीटर
वारंटी: 5 साल या 70,000 किमी

मिलते हैं ये फीचर्स: 

जैसा कि हमने आपको बताया कि, इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. जिसमें आपको इकोनॉमी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इस बाइक से आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे राइड के समय ही आपको SMS, कॉल और बैटरी अलर्ट मिलते रहेंगे.

सेफ़्टी के तौर पर इस बाइक में हजार्ड लाइट विंकर्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ दिया गया है. कंपनी का कहना है कि, इसकी नई हेडलाइट यूजर को रात के समय में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती है. इस बाइक को डुअल टोन पेंट के साथ पेश किया गया है. जिसमें मैटे ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड शामिल है. कंपनी इस बाइक पर  5 साल या 70,000 किलोमीटर (जो भी पहले आए) तक की वारंटी दे रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement