Advertisement

नई Honda City में अब सबसे ज्यादा माइलेज, एक लीटर में 26.5 KM का सफर

नई होंडा सिटी (New Honda city hybrid) के टीजर से सबसे पहली बात तो ये पता चलती है कि इसका लुक पिछले साल आई पांचवी पीढ़ी की Honda City जैसा ही होगा, सिवाय इसके बैक साइड पर e:HEV का बैज अपडेट होगा. कंपनी के डीलरों से इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.

होंडा की नई हाइब्रिड कार होंडा की नई हाइब्रिड कार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक मोड में भी चलेगी कार
  • माइलेज के मामले में जबरदस्त है होंडा की नई कार

होंडा कार इंडिया (Honda Car India) ने आज गुरुवार को भारतीय बाजार में नई होंडा सिटी हाइब्रिड कार पेश कर दी. इस हाइब्रिड कार में कई सारी खूबियां हैं. कंपनी का दावा है कि यह कार 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. अगर यह दावा सही साबित हुआ तो Honda City Hybrid eHEV भारतीय बाजार में धूम मचा सकती है.

Advertisement

मारुति की इस छोटी कार को चुनौती

माइलेज के हिसाब से देखें तो होंडा की यह नई कार मारुति की सेलेरियो के टक्कर की है. मारुति सुजुकी के अनुसार, सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. हालांकि लुक और साइज के मामले में सेलेरियो होंडा की इस नई कार के सामने कहीं नहीं टिकती है. मारुति की सेलेरियो काफी छोटी कार है, जबकि होंडा सिटी की नई हाइब्रिड कार लुक में भी शानदार है और साइज में बड़ी है.

माइलेज में इस बाइक को भी टक्कर

माइलेज के मामले में यह कार कितनी शानदार है, उसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि कुछ टू-व्हीलर्स इसके आस-पास माइलेज दे पाते हैं. उदाहरण के लिए, रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 का माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर है. होंडा की यह नई हाइब्रिड कार 2.85 लाख रुपये वाली रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को भी माइलेज के मामले में टक्कर देती है. इस तरह देखें तो यह कार आपको बाइक के माइलेज में फोर व्हीलर के मजे दे सकती है. पूरी डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

नई होंडा सिटी की बुकिंग शुरू

होंडा कार इंडिया (Honda Car India) ने बताया कि यह कार भारतीय बाजार में मई में लॉन्च होगी. हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग आज 14 अप्रैल से शुरू कर दी है. इसे कंपनी के किसी भी डीलरशिप के पास 21 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक 5,000 रुपये में होंडा कार्स इंडिया की वेबसाइट पर 'होंडा फ्रॉम होम' प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर बैठकर कार की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी भारत में पहली बार एडवांस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक न्यू सिटी e:HEV का प्रोडक्शन करने वाली है. इस कार का प्रोडक्शन राजस्थान के टपुकारा स्थित कंपनी की अत्याधुनिक फैक्ट्री में होगा.

नई होंडा सिटी में ये शानदार फीचर्स

इस कार की खास बात ये है कि इसमें पेट्रोल सेडान के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार के भी कई फीचर्स दिए गए हैं. यह कार प्योर इलेक्ट्रिक, प्योर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक प्लस पेट्रोल तीन मोड में चल पाएगी. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस कार में 6 एयरबैग दिए हैं. इसके अलावा नई होंडा सिटी हाइब्रिड में होंडा लेन-वॉच, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, डिफ्लेशन वार्निंग के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement