Advertisement

जंगल में बाघ का खौफ... झाड़ियों में घात लगाए SUV! आ रहा है CRETA का 'एडवेंचर' अवतार

Hyundai CRETA के लेटेस्ट जेनरेश मॉडल को कंपनी ने मार्च 2020 में लॉन्च किया था, तब से लेकर अब तक इस SUV को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है. हालांकि नाइट एडिशन के तौर पर इसका एक स्पेशल वेरिएंट मौजूद है. अब इसके एडवेंचर एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है.

Hyundai Creta Adventure Edition Hyundai Creta Adventure Edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने मशहूर एसयूवी Hyundai Creta और Alcazar एसयूवी के नए एडवेंचर एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हुंडई ने अपने इन दोनों एसयूवी का एक टीज़र भी जारी किया है, जो काफी हैरतंगेज है. बताया जा रहा है कि, कंपनी इस नए एडवेंचर एडिशन (Adventure Edition) को सितंबर में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, क्रेटा नाइट एडिशन के नाम से पहले से ही स्पेशल वेरिएंट में आती है, लेकिन अल्क़जार के साथ ऐसा पहली बार होगा जब उसे स्पेशल एडिशन मिलेगा. 

Advertisement

टीज़र में क्या है ख़ास: 

नई एसयूवी के टीजर में दिखाया गया है कि, जंगल के भीतर जानवरों से सवाधान रहने की चेतावनी का साइन बोर्ड लगा है और झाड़ियों के बीच SUV छिपी हुई है. थोड़ी देर बाद हेडलाइट ऑन होता है और SUV की हल्की सी झलक देखने को मिलती है. इस दौरान एसयूवी के व्हील्स और रियर सेक्शन में दिया गया 'ADVENTURE' बैजिंग भी दिखाई जाती है. ठीक इसी तरह एक दूसरे टीजर में ब्लैक-आउट व्हील्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स, रूफ पर ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट और ग्रिल को दिखाया गया है. ख़ास बात ये है कि कंपनी 'एडवेंचर एडिशन' में रेंजर खाकी कलर को शामिल कर रही है, जिसे पहली बार Exter एसयूवी में दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, 'एडवेंचर एडिशन' Creta के मौजूदा 'नाइट एडिशन' को रिप्लेस कर सकता है. अभी इस ख़ास एडिशन से जुड़ी तमाम बातों का सामने आना बाकी है. उम्मीद है कि, इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है. 

Advertisement

कैसा होगा इंटीरियर: 

हालांकि अभी इंटीरियर की कोई तस्वीर सामने नहीं आ सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया जा सकता है. इसके अलावा अपहोल्स्ट्री पर कंट्रास्ट स्ट्रिचिंग (सिलाई) भी देखने को मिल सकती है, जो कि इसके केबिन को स्पोर्टी लुक देगा. इसके अलावा सीट्स पर 'एडवेंचर एडिशन' का बैज भी दिया जा सकता है और संभव है कि इसे कई अलग-अलग ट्रिम्स में पेश किया जाए. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

जहां तक इंजन मैकेनिज्म की बात है तो इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा. ये दोनों एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएंगी. जो कि 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होंगी. इसका डीजल इंजन 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा टर्बो-पेट्रोल इंजन 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) का विकल्प देता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement