Advertisement

4 एयरबैग के साथ आई नई Kia Sonet और Seltos, इतनी है कीमत

एसयूवी सेगमेंट की फेमस कंपनी Kia India ने अपनी दो पॉपुलर कार Kia Seltos और Kia Sonet का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इनमें ढेर सारे बदलाव किए गए हैं. जानें इन नई गाड़ियों की कीमत और फीचर्स...

लॉन्च हुई नई Kia Seltos और Kia Sonet लॉन्च हुई नई Kia Seltos और Kia Sonet
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • Seltos में 13 बड़े चेंज
  • 9 चेंज हुए हैं Sonet में
  • सेफ्टी पर एक्स्ट्रा जोर

Kia India ने अपनी पॉपुलर गाड़ी Kia Seltos और Kia Sonet का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. Kia Seltos में कंपनी ने 13 और Kia Sonet में 9 नए बदलाव किए हैं. इसी के साथ कार की सेफ्टी पर एस्क्ट्रा ध्यान दिया गया है. कंपनी ने दोनों गाड़ियों के स्टैंडर्ड वर्जन में ही 4-4 एयरबैग के ऑप्शन दिए हैं.

ऐसी है नई Kia Seltos

Advertisement

Kia Seltos हमेशा देश की टॉप-10 एसयूवी (Top-10 SUV in India) में से एक रही है. अब कंपनी ने इसे नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है. इसमें 13 नए बदलाव किए गए हैं. नई सेल्टोस में आपको HTK+ वैरिएंट में 1.5 डीजल इंजन मिलेगा. इसमें भारत की पहली इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) टेक्नोलॉजी होगी. इसके लुक को पहले से अधिक स्पोर्टी बनाया गया है. जबकि बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव के लिए सभी ऑटोमैटिक वैरिएंट में मल्टी-ड्राइव और ट्रैक्शन मोड के साथ पैडल शिफ्टर्स भी जोड़ा है. इसमें साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं. इसकी कीमत 10.19 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement

Kia Sonet में बदला बहुत कुछ

नई Kia Sonet में को 9 बड़े चेंज किए गए हैं. कार की सेफ्टी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर साइड एयरबैग और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन टीपीएमएस) दिया गया है. इसके अलावा इसमें भी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे सेफ्टी फीचर्स होंगे. नई सॉनेट में कई डिजाइन बदलाव जैसे डी-कट स्टीयरिंग व्हील और टेलगेट पर सॉनेट लोगो भी लगाया गया है. इसकी कीमत 7.15 लाख रुपये से शुरू होती है.

इंडियन मार्केट में Kia Sonet और Kia Seltos की जबरदस्त डिमांड रहती है. इनके लॉन्च होने के बाद से अब तक कंपनी सेल्टोस की करीब 2.67 लाख और सोनेट की लगभग 1.25 लाख यूनिट्स बेच चुकी है.

ये भी पढ़ें:  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement