Advertisement

क्या यही है नई Mahindra Scorpio? नए लुक की तस्वीरें वायरल

इंटरनेट पर Mahindra Scorpio 2022 की जो तस्वीरें वायरल हैं, उसमें ये गाड़ी सफेद कलर की दिख रही है. ये तस्वीरें गाड़ी के शॉप फ्लोर की दिख रही हैं. नई स्कॉर्पियो में इनर स्पेस के बढ़ा होने की उम्मीद है. वहीं ये कई सारे फ्यूचरिस्टिक फीचर से लैस होगी.

वायरल फोटो एक फेसबुक पेज से शेयर हुई हैं (Photo: Scorpio_2022_Official) वायरल फोटो एक फेसबुक पेज से शेयर हुई हैं (Photo: Scorpio_2022_Official)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • वायरल फोटो में महिंद्रा का पुराना लोगो
  • सफेद रंग की गाड़ी की फोटो वायरल

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल में अपनी नई एसयूवी का टीजर रिलीज किया था. इसके बारे में अनुमान है कि ये उसकी आने वाली New Mahindra Scorpio है, इसके बाद इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यही है Big Daddy of SUVs...

वायरल तस्वीरों में नजर आए कई फीचर्स

इंटरनेट पर Mahindra Scorpio 2022 की जो तस्वीरें वायरल हैं, उसमें ये गाड़ी सफेद कलर की दिख रही है. ये तस्वीरें गाड़ी के शॉप फ्लोर की दिख रही हैं.  गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें फॉग लैंप के साथ नई C-Shape DRL हैं, इसका ग्रिल भी नए लुक वाला है. जबकि इसका साइड लुक भी कर्व लिए हुए है. साथ ही डबल  बैरल हेडलाइट भी इसमें दिख रही है जिसके नीचे क्रोम की अंडरलाइनिंग है.

Advertisement
वायरल तस्वीर (Photo : Scorpio_2022_Official)

वायरल फोटो जैसी ही दिखती है Big Daddy of SUVs?

इंटरनेट पर जो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें एक खास बात नोट करने की है. इसमें महिंद्रा का पुराना लोगो दिखाई दे रहा है. जबकि कंपनी ने Big Daddy of SUVs का जो टीजर लॉन्च किया है उसमें महिंद्रा का नया लोगो है. ऐसे में इन वायरल फोटो के ही नई Mahindra Scorpio होने की पुष्टि नहीं की जा सकती है.

टीजर में दिखाई गई Big Daddy of SUVs

पॉवरफुल हो सकती है नई स्कॉर्पियो

नए टीजर में गाड़ी को लेकर कई तरह के इशारे किए गए हैं. इससे इसकी पॉवर और इंटीरियर की डिटेल के हिंट मिलते हैं. जैसे कार के बारे में बताया गया है कि ये डी-सेगमेंट की कार होगी जिससे पता चलता है कि इसमें पॉवरफुल डीजल इंजन हो सकता है. कंपनी इसमें 2.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दे सकती है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी आ सकता है.

Advertisement

अगले कुछ महीनों में Mahindra Scorpio 2022 Launch हो सकती है. इसकी कीमत 12 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. इसमें इनर स्पेस के बढ़ा होने की उम्मीद है. वहीं ये कई सारे फ्यूचरिस्टिक फीचर से लैस होगी.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement