Advertisement

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, जानें- कब हो सकती है लॉन्च

महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो लॉन्च करने की तैयारी तेज कर दी है. टेस्टिंग के दौरान नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio) सड़कों पर देखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में लेह-मनाली की सड़क पर नई स्कॉर्पियो नजर आईं.

जल्द आने वाली है नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (Photo: File) जल्द आने वाली है नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (Photo: File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • लेह-मनाली की सड़क पर नई स्कॉर्पियो आई नजर
  • 2022 Scorpio में कई बदलाव हो सकते हैं
  • लुक पर कंपनी दे रही है खास ध्यान

महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो लॉन्च करने की तैयारी तेज कर दी है. टेस्टिंग के दौरान नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (New Mahindra Scorpio) सड़कों पर देखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में लेह-मनाली की सड़क पर नई स्कॉर्पियो नजर आई. 

महिंद्रा ने नई स्कार्पियो की लॉन्चिंग को लेकर कोई तारीख घोषित नहीं की है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है. 2022 Scorpio में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Advertisement

टेस्टिंग के दौरान जो स्कॉर्पियो स्पॉट किया गया है, उसके मुताबिक अपडेटेड लैडर फ्रेम चेसिस हो सकता है, जो कि महिंद्रा कंपनी नई Thar और Xuv700 में उपयोग कर रही है. मौजूदा स्कॉर्पियो को न्यू जनरेशन मॉडल रिप्लेस करेगा. 

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में नए बॉडी पैनल और फीचर अपग्रेड के साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. यानी लुक बदला हो सकता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को संयुक्त राज्य अमेरिका के डेट्रायट में महिंद्रा के उत्तरी अमेरिकी तकनीकी केंद्र के कॉन्सेप्ट पर डिजाइन किया गया है. वहीं इसकी इंजीनियरिंग और विकास प्रक्रिया चेन्नई के महिंद्रा रिसर्च वैली में हुई. 

अगर इंजन की बात करें तो 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है. जबकि गैसोलीन इकाई 150bhp के करीब पॉवर देने की संभावना है. ऑयल बर्नर इंजन 155bhp की पॉवर के साथ 360Nm का टॉर्क दिया जाएगा. वहीं गियरबॉक्स पर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक भी दिए जाएंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement