Advertisement

Maruti Dzire Launched: 360-डिग्री कैमरा... 5-स्टार सेफ्टी और 34KM का माइलेज, लॉन्च हुई नई डिजायर

New Maruti Dzire Launched: नई मारुति डिजायर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. ये मारुति सुजुकी की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है. इससे पहले मारुति ब्रेजा को सबसे ज्यादा 4-स्टार रेटिंग मिली है. इसमें सेग्मेंट में पहली बार सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

New Maruti Suzuki Dzire launched New Maruti Suzuki Dzire launched
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

New Maruti Dzire Launched- Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज लंबे इंतज़ार के बाद अपनी सबसे सेफेस्ट कार यानी Maruti Dzire फोर्थ जेनरेशन मॉडल को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस कार को बड़े बदलाव के साथ पेश किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स से लैस इस सेडान कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

वेरिएंट्स और बुकिंग:

नई डिजायर को कंपनी ने कुल चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi Plus में लॉन्च किया है. ये कार गैलेंट रेड, अल्लुरिंग ब्लू, नटमेग ब्राउन, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर सहित 7 रंगों में उपलब्ध है. इस कार की आधिकारिक बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जिसे 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.


कैसी है नई Maruti Dzire: 

लुक और डिज़ाइन के मामले में कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए हैं. पहले जहां कॉर्नर पर राउंड शेप देखने को मिलता था उसे शार्प एज़ में बदल दिया गया है. नए फ्रंट ग्रिल, रेक्टेंगुलर और शार्प LED हेडलैंप, नए डिज़ाइन के फॉग लैंप हाउजिंग, चंकी ग्लॉस ब्लैक ट्रिम इस कार को और आकर्षक बना रहे हैं.

पिछले हिस्से में टेल लैंप में वाई-शेप की LED लाइटिंग की गई है. टेलगेट पर क्रोम स्ट्रिप दिया गया है जो दोनों सिरों को जोड़ती नज़र आ रही है. बूट-लिड में स्पॉइलर जैसा उभार है, जबकि रियर बम्पर में कुछ कंटूरिंग एलिमेंट को शामिल किया गया हैं. टॉप मॉडल में डायमंड-कट एलॉय व्हील दिया गया है. कुल मिलाकर शार्प स्टायलिंग एलिमेंट्स के चलते ये कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर और मेच्योर नज़र आ रही है. 

Advertisement

कार की साइज:

नई डिजायर की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, ऊंचाई 1,525 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,450 मिमी है. इसमें 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है. हालांकि साइज में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन उंचाई को पिछले मॉडल की तुलना में 10 मिमी बढ़ाया गया है. जिससे यात्रियों को बेहतर हेडरूम मिलने की उम्मीद है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में तकरीबन 382 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. 
 
पावर और परफॉर्मेंस:

इस कार में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर 'Z' सीरीज इंजन मिलता है. ये इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये नया इंजन पिछले मॉडल की तुलना में ज्याद फाइन है. नई डिजायर को कंपनी फिटेड CNG किट के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.


माइलेज:

कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी और CNG वेरिएंट 33.73 किमी तक माइलेज देंगे. 15 इंच के टायर पर दौड़ने वाली इस सेडान कार में कंपनी 37 लीटर पेट्रोल और 55 लीटर का सीएनजी टैंक दे रही है. आगे के पहियों में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलेगा.

केबिन फीचर्स:

Advertisement

नई मारुति डिजायर का केबिन पिछले मॉडल की तुलना में काफी प्रीमियम है. इसमें सनरूफ, 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम,  रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ऑटोमेटिक AC, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. केबिन के भीतर स्पेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है. दरवाजों में बॉटल-होल्डर, पिछली सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप-होल्डर दिए जा रहे हैं.

सेफ्टी है दमदार:

ये मारुति सुजुकी की पहली कार है जिसे क्रैश-टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. हाल ही में ग्लोबल NCAP द्वारा इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया था. जिसमें नई डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिली है. सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट स्टैण्डर्ड, रियर डिफॉगर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

क्या कहती है क्रैश-टेस्ट रिपोर्ट:

व्यस्को के लिए कितनी सुरक्षित:

ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट सेफ्टी में इस कार ने कुल 34 अंकों में से 31.24 प्वांट स्कोर किया है. रिपोर्ट के अनुसार फ्रंट क्रैश टेस्ट में चालक और सह-यात्री के सिर को अच्छी सुरक्षा मिलती है. हालांकि टेस्ट के बाद रिपोर्ट में चालक के सीने (Chest) को मार्जिनल सेफ्टी दर्शाया गया है. इसके अलावा आगे बैठने वाले यात्री के घुटने और पैर को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है. साइड इम्पैक्ट और साइड पोल टेस्ट में डमी के सिर, छाती, पेट और पेल्विस एरिया की सुरक्षा अच्छी थी. हालांकि चेस्ट एरिया की सेफ्टी मामूली रही है.

Advertisement

बच्चों के लिए सुरक्षा:

नई डिजायर ने चाइल्ड सेफ्टी में कुल 49 अंकों में से 39.20 अंक हासिल किए है. इस मामले में कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. इस क्रैश टेस्ट में 3 साल के बच्चे कही डमी (पुतला) को ISOFIX एंकरेज के साथ कार में बिठाया गया था. जिसमें डमी के सिर, छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है, जबकि गला थोड़ा प्रभावित हुआ है. दूसरी ओर 18 महीने के बच्चे के डमी को भी फुल प्रोटेक्शन मिला है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement