Advertisement

ट्रैक्टर समेत इन मशीनों पर राहत की खबर, नये प्रदूषण मानक की डेडलाइन बढ़ी

ट्रैक्टरों के लिए नए उत्सर्जन मानदंड की डेडलाइन अक्‍टूबर 2021 है जबकि निर्माण उपकरण वाहनों की नई डेडलाइन अप्रैल 2021 है. पहले ये मानदंड इसी अक्टूबर से लागू होने थे.

ट्रैक्टर या अन्‍य निर्माण उपकरण वाहन पर राहत ट्रैक्टर या अन्‍य निर्माण उपकरण वाहन पर राहत
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • नए मानक के ट्रैक्‍टर पर अभी और मोहलत मिली
  • ट्रैक्टरों के लिए डेडलाइन अक्‍टूबर 2021 है
  • निर्माण उपकरण वाहनों की नई डेडलाइन अप्रैल 2021

अगर खेती से जुड़े काम के लिए ट्रैक्टर या अन्‍य निर्माण उपकरण वाहन हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, सरकार ने इन वाहनों के लिए नए उत्सर्जन मानदंडों को अमल में लाने की समय सीमा अगले साल तक बढ़ा दी है. मतलब ये कि नए मानक के ट्रैक्‍टर या अन्‍य निर्माण उपकरण वाहन पर अभी और मोहलत मिल गई है.

Advertisement

आपको यहां बता दें कि देश में चलने वाली गाड़ी या मशीनरी का एक उत्सर्जन मानक होता है. इसे सरकार तय करती है. इसका उद्देश्य वाहनों द्वारा उत्सर्जित किये जाने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना होता है. हाल ही में देशभर में कार समेत अन्‍य वाहनों के लिए बीएस 6 उत्सर्जन मानक लागू किया गया है. अब सरकार की ओर से कृषि मशीनरी (ट्रैक्टर, पावर टिलर और कम्बाइंड हार्वेस्टर) और निर्माण उपकरण वाहनों के लिए अलग उत्सर्जन नियम लागू किया जाना है.

कितने दिन की मोहलत 
ट्रैक्टरों के लिए नए उत्सर्जन मानदंड की डेडलाइन अक्‍टूबर 2021 है जबकि निर्माण उपकरण वाहनों की नई डेडलाइन अप्रैल 2021 है.  पहले ये मानदंड इसी अक्टूबर से लागू होने थे.  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘मंत्रालय ने सीएमवीआर 1989 में संशोधन को अधिसूचित किया है. जिसमें ट्रैक्टरों (टीआरईएम स्टेज- IV) के लिए उत्सर्जन मानदंडों के अगले चरण को लागू करने की तिथि बढ़ा दी गई है.  

Advertisement

की गई थी अपील

मंत्रालय को इस संबंध में कृषि मंत्रालय, ट्रैक्टर विनिर्माताओं और कृषि संघों से अनुरोध प्राप्त हुआ था. यही वजह है कि फैसला लिया गया है.  बयान के मुताबिक ये संशोधन, अन्य मोटर वाहनों के उत्सर्जन मानदंड (जो बीएस के मानदंड से है) और कृषि मशीनरी, निर्माण उपकरण वाहनों के अलावा ऐसे ही अन्य उपकरणों के लिए प्रदूषण मानकों के बीच भ्रम से बचाने का भी प्रयास करता है.  संशोधन में कृषि मशीनरी (कृषि ट्रैक्टर, पावर टिलर और संयुक्त हार्वेस्टर) और निर्माण उपकरण वाहनों के लिए अलग-अलग उत्सर्जन मानदंड शामिल हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement