Advertisement

जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield की ये बाइक, लीक हुईं कई डिटेल्स!

रॉयल एनफील्ड कम प्राइस रेंज सेगमेंट की बाइक उतारने जा रही है. इस बाइक के कई फीचर्स की डिटेल लीक हुई हैं. इस बाइक का बाजार में मुकाबला TVS Ronin, Yamaha FZ25 और Bajaj Dominar जैसी बाइक से होगा.

रॉयल एनफील्ड है पॉपुलर बाइक (सांकेतिक फोटो) रॉयल एनफील्ड है पॉपुलर बाइक (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • रॉयल एनफील्ड की ये बाइक होगी छोटी
  • मीटियॉर 350 पर बेस्ड होगी ये बाइक

रॉयल एनफील्ड अब कम प्राइस रेंज की बाइक में भी अपनी पकड़ बना रही है. ऐसे में कंपनी एक के बाद एक कई नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. बहुत जल्द Hunter 350 लॉन्च होनी है और अब इसकी कई डिटेल्स लीक हुई हैं, आइए जानते हैं कि क्या खास होने वाला है इस मोटरसाइकिल में...

दूर हुआ नाम का कन्फ्यूजन
अभी तक रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के नाम को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ था. ऐसे में अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसका नाम Royal Enfiled Hunter 350 ही होने वाला है. ये बाइक कंपनी की Meteor 350 पर बेस्ड होगी और इसे J-Series प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा.

Advertisement

साइज में छोटी होगी Hunter 350
दरअसल कंपनी ने बाइक के अप्रूवल के लिए कुछ दस्तावेज दिल्ली परिवहन विभाग को सौंपे हैं. इससे इस मोटरसाइकिल के नाम के साथ-साथ इसकी कई और जानकारियों को लेकर भी खुलासा हुआ है. जैसा कि ये गाड़ी साइज और लुक में Bulky ना होकर थोड़ी छोटी और कॉम्पैक्ट होगी.

इसकी लंबाई 2055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055mm होगी. जबकि इसका व्हीलबेस 1370mm का होगा. ये Meteor 350 के मुकाबले छोटी बाइक है.

Triumph Street से होगा मुकाबला
लुक और डिजाइन के मामले में रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट से किया जा सकता है. इसमें 349.34cc का इंजन होगा. ये मीटियॉर 350 की तरह ही है. ये बाइक 20 bhp की मैक्स पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. उम्मीद है कि इसमें एलॉय व्हील आ सकते हैं.

Advertisement

छोटा हो सकता है Fuel Tank भी
अब चूंकि इस बाइक की लंबाई-चौड़ाई छोटी है. ऐसे में संभव है कि इसका Fuel Tank छोटा बनाया जाए. अगर ऐसा हुआ तो आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है. रॉयल एनफील्ड की अधिकतर गाड़ियों समान्यत: 15 लीटर का फ्यूल टैंक आता है.

इतनी है अनुमानित कीमत
Royal Enfiled Hunter 350 की ओरिजिनल प्राइस तो इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी. ये मोटरसाइकिल अगस्त में लॉन्च होनी है. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी इस बाइक को 1.5 लाख रुपये की रेंज में उतार सकती है. इससे उसे TVS Ronin, Yamaha FZ25 और Bajaj Dominar जैसी बाइक से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement