Advertisement

नई Baleno के बाद लॉन्च हुई New Toyota Glanza, बस इतने में हो रही बुकिंग

टोयोटा ने अपनी नई ग्लान्ज़ा ( Toyota Glanza) लॉन्च कर दी है. कुछ हफ्ते पहले ही मारुति सुजुकी इंडिया ने इसके सिस्टर मॉडल Maruti Baleno का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. जानें क्या अलग है Toyota Glanza में...

लॉन्च हुई New Toyota Glanza लॉन्च हुई New Toyota Glanza
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 4 ट्रिम्स में लॉन्च हुई Toyota Glanza
  • Glanza है Baleno का सिस्टर मॉडल
  • Glanza की 6.39 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इंडियन मार्केट में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Toyota Glanza का अपग्रेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. हाल में मारुति सुजुकी ने भी इस गाड़ी के सिस्टर मॉडल बलेनो का फेसलिफ्ट (Maruti Baleno facelift) वर्जन लॉन्च किया था. जानें क्या है इसकी कीमत और ये कितने में बुक हो रही है...

4 ट्रिम्स में लॉन्च हुई 

Toyota Glanza को कंपनी ने चार ट्रिम्स में लॉन्च किया है. इसमें E वैरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू होती है और ये सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसके अलावा S वैरिएंट की कीमत 7.29 लाख रुपये, G वैरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये और V वैरिएंट की कीमत 9.19 लाख रुपये से शुरू होती है. ये बलेनो के ही सिग्मा, डेल्टा, जेटा और एल्फा ट्रिम की तरह है.

Advertisement
4 ट्रिम्स में लॉन्च हुई Toyota Glanza

11,000 रुपये में कराएं बुकिंग

टोयोटा ने Toyota Glanza की बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी बुकिंग 11,000 रुपये में कराई जा सकती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 90hp की पॉवर और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा इस कार में बलेनो की तरह ही हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है. इसके अलावा इस कार में एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले के साथ-साथ टोयोटा आई-कनेक्ट जैसे कनेक्टेड कार फीचर भी दिए गए हैं. ये कार 6 एयरबैग के साथ आती है.

Toyota Glanza का लुक

Toyota Glanza को बलेनो से अलग लुक देने के लिए कंपनी ने इस बार काफी मेहनत की है. इसमें नया कैमरी ग्रिल दिया गया है, वहीं इसके बंपर को थोड़ा स्पोर्टी लुक दिया गया है. मार्केट में इस कार का मुकाबला Maruti Baleno, Hyundai i20, Tata Altorz, Honda Jazz और Volkswagen Polo से होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement