
निसान इंडिया ने अपने मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का नया KURO एडिशन पेश करने की घोषणा की है. कंपनी इस एसयूवी का एक टीजर भी जारी किया है, साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक इस SUV को 11,000 रुपये में कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं. मूल रूप से ये मैग्नाइट का ब्लैक-आउट एडिशन है, जिसमें कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं.
KURO जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब है ‘’ब्लैक’’ यानि काला और यह नाम इस स्पेशल एडिशन की खूबियों को बखूबी अपने आप में समेटे हुए है, जो दरअसल, जबर्दस्त स्टाइल और जापानी नफासत के मेल को पेश करने वाला एक बेहतरीन एसयूवी है. कंपनी का कहना है कि, निसान Magnite KURO स्पेशल एडिशन को आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.
इस एसयूवी के आधिकारिक लॉन्च तथा कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में की जाएगी. फिलहाल इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. यह सभी मैग्नाइट XV MT, मैगनेट टर्बो XV MT तथा मैगनेट टर्बो XV CVT समेत सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.
Nissan Magnite KURO में क्या होगा ख़ास:
जैसा कि कंपनी ने बताया है, KURO स्पेशल एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर है जो इसे स्टाइलिश बनाती है, साथ ही, इसमें ऑल ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, ब्लैक एलॉयज़, ब्लैक फिनिशर के साथ हैडलैंप और KURO का खास बैज दिया गया है. इसके अलावा, मैग्नाइट KURO स्पेशल एडिशन का इंटीरियर भी बेहद खास है जिसमें प्रीमियम ग्लॉस ब्लैक इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लैक इंटीरियर एक्सैंट्स, ब्लैक डोर ट्रिक इन्सर्ट्स शामिल हैं.
इस स्पेशल एडिशन में है कुछ फीचर अपग्रेड्स भी देखने को मिलेंगे, जैसे 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर (AVM), रियर एसी के साथ एक सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, नया इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM), थीम आधारित फ्लोर मैट, तथा अतिरिक्त सुविधा और स्टाइल के लिए वायरलेस चार्जर दिया जा रहा है. बता दें कि, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए इस एसयूवी को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है.
हाल ही में कंपनी ने Nissan Magnite में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया था, जो नीचे दिए जा रहे हैं-
बता दें कि, निसान ने दिसंबर 2020 में Magnite को अपने सबसे किफायती SUV के तौर पर लॉन्च किया था. इस SUV को जापान में डिजाइन किया गया है और कंपनी इसका निर्माण भारत में करती है. निसान ने हाल में निसान मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन को 7,39,000 रु (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया है. मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन में एडवांस इंफोटेनमेंट सिस्टम, पॉवर पैक्ड परफॉरमेंस, एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है.