Advertisement

Nissan India का धमाका, एक साथ 3 हाइब्रिड कार से उठाया पर्दा, Details

Nissan Car Unveils: भारतीय ऑटो मार्केट में इन दिनों SUVs की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. जापान की कार कंपनी निसान ने इस मौके को भुनाने के लिए भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी लॉन्च की है. ये तीनों कार हाईब्रिड इंजन के साथ आएंगी.

निशान ने लॉन्च की नई एसयूवी निशान ने लॉन्च की नई एसयूवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी निसान (Nissan) ने भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए एक साथ तीन कारें पेश की हैं. खास बात ये है कि ये तीनों हाइब्रिड इंजन वाली कारें हैं. निसान ने एसयूवी सेगमेंट में Nissan Qashqai को आज भारतीय मार्केट पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने निसान ज्यूक और निसान  X-Trail को भी आज पेश किया है. निसान का लक्ष्य तेजी से विकसित हो रहे भारतीय मार्केट में कंज्यूमर जरूरतों का आकलन करना है. भारतीय मार्केट में Nissan Magnite की सफलता के बाद कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की प्लानिंग कर रही है.

Advertisement

सबसे पहले शुरू होगी एक्स-ट्रेल की बिक्री

कंपनी ने कहा है कि इन तीन गाड़ियों में से सबसे पहले एक्स-ट्रेल की बिक्री की शुरुआत होगी. इसके बाद बाकी दोनों मॉडल के लिए बुकिंग की शुरुआत होगी. निसान एक्स ट्रेल फोर व्हील ड्राइव 7 सीटर हाइब्रिड एसयूवी है. X-Trail पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन में उपलब्ध होगी. इसमें 1.5-लीटर ICE पेट्रोल इंजन लगा, जो 161bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी ने अभी X-Trail की कीमतों का खुलासा नहीं किया है.

ऐसी दिखेगी X-Trail

X-Trail के फ्रंट में वी मोशन ग्रिल और इसके बंपर पर LED हेडलैंप्स नजर आएंगे. रियर बंपर के नीचे एक सिल्वर पैनल नजर आएगा. आने हफ्ते में कंपनी इसकी टेस्टिंग शुरू करने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल इस एसयूवी को कंपनी को मार्केट में उतार सकती है.

Advertisement

Nissan Juke और Nissan Qashqai

Nissan Juke एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है और Nissan Qashqai हैचबैक सेगमेंट में आएगी. लेकिन कई सारे प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी. ये दोनों कार भी हाइब्रिड इंजन के साथ आएंगी. Qashqai के ई-पावर सिस्टम में एक हाई आउटपुट बैटरी शामिल है. यह 1.5-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन से चार्ज होगी.

हाइब्रिड कार

भारत में हाल ही में टोयोटा ने अपनी हाइब्रिड कार हाईराइडर को लॉन्च किया था. कंपनी ने कार को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को जोड़ा है यानी इसके साथ एक सेल्फ-चार्जिंग मोटर भी जुड़ी है. इस तरह जब ये कार चलती है तो इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर कार को इंस्टेंट टॉर्क देती है. वहीं एक्सीलरेटर पर पैर रखते ही पेट्रोल इंजन इसे एक्स्ट्रा पॉवर देता है, ऐसे में इन दोनों के कॉम्बिनेशन से ये कार तेजी से रफ्तार पकड़ेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement