Advertisement

एडवेंचर... क्रूजर... डेली-राइड और फ्यूचरिस्टिक! OLA की नई इलेक्ट्रिक बाइक्स बदल देंगी मोटरसाइकलिंग

Ola Electric ने आज 4 इलेक्ट्रिक बाइक्स कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है. जिसमें Roadster को कंपनी ने बतौर डेली कम्यूटर पेश किया है, अभी ये प्रोटोटाइप स्टेज पर हैं और अगले साल तक इनके प्रोडक्शन रेडी मॉडलों को पेश किए जाने की उम्मीद है.

OLA Electric Bikes Range OLA Electric Bikes Range
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

OLA Electric ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने इलेक्ट्रिक बाइक्स की नई रेंज से भी पर्दा उठाया है. ओला ने बेगलुरु में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही 4 नई इलेक्ट्रिक बाइक्स का भी कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है. हर वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एडवेंचर, क्रूजर, रोडस्टर और फ्यूचरिस्टिक बाइक्स को पेश किया है. तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में- 

Advertisement

हालांकि कंपनी ने अभी इन सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को केवल प्रदर्शित मात्र किया है, इनके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन या ड्राइविंग रेंज के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. कंपनी का कहना है कि, इन मॉडलों पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है और भविष्य में इन्हें बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. अभी ये प्रोटोटाइप स्टेज पर हैं और अगले साल तक इनके प्रोडक्शन रेडी मॉडलों को पेश किए जाने की उम्मीद है. 
 

Ola Cruiser:

ओला ने इवेंट के दौरान सबसे पहले क्रूजर मॉडल से पर्दा उठाया, Ola Cruiser को कंपनी ने एक टिपिकल क्रूजर क्लास मोटरसाइकिल के तौर पर तैयार किया है. इसके फ्रंट में हेक्सागोनल हाउजिंग के साथ LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है. इसके अलावा सिंगल-पीस हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल से सजी इस बाइक के फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन, ट्विन डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. वहीं पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ सिंगल-डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. क्रूजर मॉडल में कंपनी ने 18-17 इंच का व्हील इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

Ola Adventure:

एडवेंचर टूअरिंग के शौकीनों के लिए कंपनी ने Ola Adventure से पर्दा उठाया है, ये दूसरा मॉडल था जिसे इस इवेंट में पेश किया गया. एक एडवेंचर मोटरसाइकिल के सिल्हूट को बनाए रखते हुए, कॉन्सेप्ट मॉडल में शार्प लाइंस दी गई हैं, जो बाइक के डिजाइन को बेहतर बनाती हैं. इस बाइक का अगला हिस्सा लंबा है, जिसमें ऊर्ध्वाधर LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ एलईडी लाइट पॉड्स का ग्रुप दिया गया है. इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक समान डिजिटल स्क्रीन दिया गया है. एक बेहतर एड्वेंचर बाइक के लिहाज से इसमें बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है. इसमें 19-17 इंच का व्हील दिया गया है. 

Ola Roadster: 

कंपनी ने अपने तीसरे इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तौर पर Ola Roadster को पेश किया. इस बाइक को ख़ास तौर पर डेली कम्यूटर के तौर पर डिज़ाइन किया गया है, और इसे स्टेज पर चलाते हुए लाया गया. यानी कि ये बाइक काफी हद तक रेडी है और संभव है कि कंपनी सबसे पहले इसे ही बाजार में लॉन्च करे. इसमें स्प्लिट-सीट डिज़ाइन दिया गया है और LED स्ट्रिप को हेडलैंप पर जगह दी गई है. कंपनी का कहना है कि, इस बाइक के निर्माण में ख़ास तौर पर कम्फर्ट का ख्याल रखा गया है. इसके फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. कंपनी ने इसमें 17 इंच का व्हील इस्तेमाल किया है. 

Advertisement

Ola Diamondhead:

सबसे आखिरी में कंपनी ने अपने फ्यूचरिस्टिक मॉडल से पर्दा उठाया, किसी साइंस फिक्शन फिल्म में इस्तेमाल होने वाली बाइक्स जैसा लुक इसे और भी ख़ास बनाता है. कंपनी ने इसे Ola Diamondhead नाम दिया है जो कि संभवत: बाइक के फ्रंट में हेडलैंप को ध्यान में रखकर दिया गया होगा. इसमें होरिजोंटल LED स्ट्रिप, फुली कवर्ड फेयरिंग के साथ पावरट्रेन सेटअप को बीच में जगह दिया गया है. इस बाइक के फुट पेग्स (पैर रखने वाले स्टैंड) को दो पोजिशन कम्फर्ट और स्पोर्ट में चुना जा सकता है. इस बाइक के दोनों सिरों पर 17 इंच का व्हील और ट्विन-डिस्क सेटअप दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement