Advertisement

आ गया Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 25 पैसे में चलेगा 1 किमी

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Ola Electric का एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की खास बात इसका कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्ट Ola S1 से सस्ता होना है. ये सिर्फ 25 पैसे के खर्च में एक किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

ओला का नया स्कूटर Ola S1 Air पेश ओला का नया स्कूटर Ola S1 Air पेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

दिवाली के मौके पर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च कर दिया है. कंपनी के प्रमुख भाविश अग्रवाल ने इस स्कूटर की डिटेल शेयर करते हुए बताया कि ये महज 25 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर चल सकता है.

Ola S1 से बेहद कम कीमत

Ola S1 Air को कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्ट Ola S1 के बेस पर ही तैयार किया गया है. हालांकि इसकी कीमत उससे काफी कम है. कंपनी ने Ola S1 Air को 84,999 रुपये में लॉन्च किया है.

Advertisement

वहीं दिवाली के मौके पर इस पर 24 अक्टूबर तक के लिए एक ऑफर पर भी कंपनी लेकर आई है. फिलहाल इसके लिए आपको महज 79,999 रुपये देने होंगे. वहीं इसे 999 रुपये में रिजर्व कराया जा सकता है.

100 किमी से ज्यादा की रेंज

कंपनी का दावा है Ola S1 Air सिंगल चार्ज में इको मोड पर 101 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड भी 90 किमी प्रति घंटा है. वहीं ये 0-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड महज 4.3 सेकेंड में पकड़ लेता है.

Ola S1 Air का शानदार लुक

इस स्कूटर का वजन महज 99 किलोग्राम है. कंपनी ने इसमें 4.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है. इसमें 2.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इस स्कूटर में तीन राइड मोड दिए गए हैं.

Advertisement

34 लीटर का स्टोरेज, ढेरों और फीचर्स

Ola S1 Air में कंपनी ने 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया है. साथ ही आप कपने स्कूटर की स्क्रीन, साउंड को अपने मूड के हिसाब से बदल सकते हैं. वहीं इसमें 10W का एक स्पीकर भी लगा है, जो आपको कहीं भी पार्टी करने की आजादी देता है. इसके अलावा फ्लैट फुटबोर्ड, स्कल्पटेड सीट, ट्विन रीयर सस्पेंशन और फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन भी इसमें दिए गए हैं.

4.5 घंटे का चार्ज टाइम, 5 रंग में मिलेगा

Ola S1 Air को फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे लगेंगे. इस स्कूटर में तीन राइड मोड दिए गए हैं. ये इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स हैं. कंपनी ने इस स्कूटर के 5 रंग पेश किए हैं. ये नियो मिंट, जेट ब्लैक, कोरल ग्लैम, पोर्सीलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर हैं.

अगले साल होगी डिलीवरी

Ola S1 Air की परचेज विंडो फरवरी 2023 में खुलेगी. वहीं अप्रैल 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement