Advertisement

Ola Electric ने जुटाए 20 करोड़ डॉलर, अब इतना हुआ कंपनी का वैल्यूएशन

Ola Electric ने Tekne Private Ventures, Alpine Opportunity Fund और Edelweiss सहित कई निवेशकों के जरिए 20 करोड़ डॉलर (करीब 1492.32 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इस फंडिंग के बाद कंपनी का वैल्यूएशन (Ola Electric Valuation) 5 अरब डॉलर के पार पहुंच गया.

OLA Electric OLA Electric
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • कंपनी ने पिछले साल सितंबर में भी जुटाए थे फंड
  • Founder ने निवेशकों को दिया धन्यवाद

Ola Electric ने Tekne Private Ventures, Alpine Opportunity Fund और Edelweiss सहित कई निवेशकों के जरिए 20 करोड़ डॉलर (करीब 1492.32 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इस फंडिंग के बाद कंपनी का वैल्यूएशन (Ola Electric Valuation) 5 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. कंपनी ने 'बिजनेस टुडे' से इस बात की पुष्टि की है. पिछले साल सिंतबर में कंपनी का वैल्यूएशन 3 अरब डॉलर आंका गया था जब कंपनी ने सॉफ्टबैंक (Softbank) और FalconEdge के जरिए 20 करोड़ डॉलर जुटाए थे.  

Advertisement

दिसंबर में पैरेंट कंपनी ने जुटाए थे फंड
पिछले साल दिसंबर में पैरेंट कंपनी Ola ने टर्म लोन बी (TLB) के जरिए मार्की इंटरनेशनल इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स से 50 करोड़ डॉलर जुटाए थे. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि प्रपोज्ड लोन इश्यू को लेकर निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी सबसे बड़ी ईवी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में लगी है. 

Ola ने प्रोडक्शन बढ़ाया
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रोडक्शन बढ़ाया. हालांकि, डिलिवरी टाइमलाइन और मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स इत्यादि को लेकर अभी कुछ चिंताएं हैं. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की टू-व्हीलर फैक्टरी रिकॉर्ड छह महीने में बनकर तैयार हुई. 

ओला फ्यूचर फैक्ट्री के बारे में भी जानिए
ओला फ्यूचर फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है जिसे महिलाएं चलाती हैं. कंपनी ने बताया है कि जब कंपनी फुल स्केल पर काम करेगी तो इसमें 10,000 से ज्यादा महिलाएं काम करेंगी. 

Advertisement

इस डेवलपमेंट को लेकर Ola के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, "Ola Electric भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में क्रांति ला रही है और पूरी दुनिया के लिए भारत से मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. Ola S1 के साथ हमने पूरी स्कूटर इंडस्ट्री को चेंज कर दिया है और अब हम बाइक सहित दोपहिया वाहनों की अन्य श्रेणी के साथ कार जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाने को लेकर आशान्वित हैं. मैं इस सपोर्ट के लिए निवेशकों को धन्यवाद देता हूं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement