Advertisement

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग! Hero और TVS जैसे दिग्गज भी पिछड़े

Ola Electric ने दावा किया है कि, ब्रांड ने बीते साल 2022 में कुल 1.08 लाख यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा TVS ने बीते दिसंबर महीने में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल 11,071 यूनिट्स की बिक्री की है.

Ola Electric Scooter Ola Electric Scooter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

OLA Electric ने दोपहिया इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. ओला ने बीते दिसंबर महीने में रिकॉर्ड 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है और इसी के साथ ये देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली ब्रांड बन गई है. ये लगातार दूसरा महीना है जब Ola ने 20,000 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है. इतना ही नहीं, इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ ही कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़कर 30% तक पहुंच गया है. ओला के अलावा कुछ अन्य ब्रांड्स ने भी दिसंबर महीने में खूब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं, जिनमें Ather Energy, TVS और Hero Electric प्रमुख हैं. 

Advertisement

Ola Electric तेजी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है. कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, आमतौर पर दिसंबर का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए धीमा रहता है, लेकिन बावजूद इसके ओला ने महज एक महीने में 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री कर नया रिकॉर्ड बनाया है. बिक्री में लगातार वृद्धि के साथ, ओला इस महीने के दौरान अपनी बाजार हिस्सेदारी को 30% से ऊपर तक बढ़ाने में सफल रही है.

ओला (Ola) के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि, "साल 2022 वैश्विक इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनने की दिशा में भारत की इस यात्रा के लिए सबसे सही मोड़ साबित हुआ है. ओला में, हम मिशन इलेक्ट्रिक के लिए प्रतिबद्ध हैं और ईवी अपनाने और देश भर में पैठ बनाने में कामयाब रहे हैं. यदि पिछले वर्ष ने हमें भारत के ईवी बाजार की वास्तविक क्षमता दिखाई है, तो अगला वर्ष देश में ईवी बाजार के लिए नए द्वार खोलने के लिए तैयार है."

Advertisement
Ola Electric Scooter

OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज: 

OLA के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल है. कंपनी के बेस मॉडल S1 Air की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये, S1 मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. ये तीनों स्कूटर क्रमश: 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी के ट्रू रेंज के साथ आते हैं. हालांकि इनका ARAI सर्टिफाइड रेंज ज्यादा है, लेकिन कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्कूटरों के वास्तविक रेंज की भी जानकारी दी है. 

अन्य ब्रांड्स का क्या है हाल: 

> हीरो इलेक्ट्रिक ने 2022 में 100,123 यूनिट्स की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक बिक्री की रिपोर्ट दी है.
> एथर एनर्जी ने दिसंबर 2022 में कुल 9,187 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. 
> TVS ने दिसंबर 2022 में iQube के कुल 11,071 यूनिट्स की बिक्री की है. 
> ओला ने इस साल 2022 में कुल 1.08 लाख यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. 

ओला तेजी से अपने पांव जमाने में लगा है, देश भर में पहले से ही 100 एक्सपीरिएंस सेंटर चल रहे हैं इसके अलावा नए सेंटर्स पर भी कंपनी काम कर रही है. कंपनी मार्च 2023 के अंत तक 200 आउटलेट खोलने का लक्ष्य लेकर चल रही है. हाल ही में ओला ने अपने स्कूटर्स को ओवर-द-एयर (OTA) के लिए नवीनतम सॉफ़्टवेयर अपडेट, MoveOS 3 पेश किया है, जो कि इसके फीचर्स को और भी स्मूथ और बेहर बनाता है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement