Advertisement

ओला इलेक्ट्रिक आज करेगी डबल धमाल, कार के साथ पेश कर सकती है नया स्कूटर

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली कार की एक झलक दिखाई है. साथ ही उन्होंने लिखा कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. कंपनी 2023 के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू कर सकती है.

आज सामने आएगी ओला इलेक्ट्रिक की पहली कार आज सामने आएगी ओला इलेक्ट्रिक की पहली कार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • सेडान हो सकती है ओला की पहली कार
  • लंबी रेंज की हो सकती इलेक्ट्रिक कार

ओला इलेक्ट्रिक  (OLA Electric) देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय बाजार (Indian Market) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है. हाल ही में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए टीजर में ओला इलेक्ट्रिक कार की एक झलक दिखाई है. इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक एक टू व्हीलर भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपना नया स्कूटर आज मार्केट में उतार सकती है, लेकिन लोगों को सबसे अधिक इंतजार ओला की इलेक्ट्रिक कार का है. 

Advertisement

कंपनी ने दिखाई थी झलक

जब ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी जेनरेशन की आयन सेल बैटरी (ion cell batteries) की शुरुआत की थी, तब कंपनी ने अपनी कार का पहला टीजर वीडियो जारी किया था. कंपनी ने उस वक्त तीन बॉडी स्टाइल - हैचबैक, सेडान और एसयूवी की झलक दिखाई थी. आज कंपनी इन्ही में से किसी एक डिजाइन को लोगों के सामने पेश कर सकती है.

'व्हील्स ऑन रिवोल्यूशन'

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली कार की एक झलक दिखाई. साथ ही उन्होंने लिखा कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. इसके बाद 13 अगस्त को किए ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'व्हील्स ऑन रिवोल्यूशन'. जुलाई में ट्टीट किए गए एक वीडियो में नजर आया था कि ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्टी सेडान कार के साथ फोर व्हीलर के मार्केट में एंट्री मार सकती है. 

Advertisement
— Bhavish Aggarwal (@bhash) August 13, 2022

सेडान सेगमेंट में आ सकती है पहली कार

कंपनी 2023 के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू कर सकती है. ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्टी सेडान, एसयूवी और हैचबैक कार के साथ फोर व्हीलर के मार्केट एंट्री मार सकती है. हालांकि, अब तक जारी टीजर के अनुसार, ओला की पहली कार सेडान सेगमेंट में आ सकती है.

हाई रेंज की हो सकती है ओला कार

15 अगस्त को फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के मार्केट में प्रवेश करने के लिए तैयार ओला लंबी रेंज की कार पेश कर सकती है. कहा जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक ऐसी कार लेकर आने वाली है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

ओला स्कूटर

खबरों की मानें तो आने वाला स्कूटर ओला एस1 (OLA S1) के मुकाबले बेहतर फीचर्स और रेंज वाला हो सकता है. भारतीय मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक का ये दूसरा प्रोडक्ट होगा. कंपनी इसे 'Greenest EV' कह रही है. भाविश अग्रवाल ने कहा था कि 15 अगस्त को हम अपना Greenest EV पेश करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement