Advertisement

Ola Roadster X Launched: ओला ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्र्रिक मोटरसाइकिल, 501KM रेंज और कीमत है इतनी

Ola Roadster X Electric Bike: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक का टॉप वेरिएंट सिंगल चार्ज में 501 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

Ola Roadster X Electric Motorcycle Launched Ola Roadster X Electric Motorcycle Launched
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

Ola Roadster X Electric Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपने थर्ड-जेनरेशन (Gen 3) इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ दो वेरिएंट्स Roadster X और Roadster X Plus  में आने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

कैसी है Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक:

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविष अग्रवाल ने लॉन्च इवेंट में बताया कि, "हमारे इलेक्ट्रिक स्कूटर फर्स्ट जेनरेशन से शुरू हुए थें, लेकिन हमारी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीधे थर्ड-जेनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आ रही है. इस मोटरसाइकिल में फ्लैट केबल, मिड-ड्राइव मोटर, हायर बैटरी कैपेसिटी और सिंगल ABS ब्रेक बाय वायर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है." 


फ्लैट केबल:

जहां रेगुलर मोटरसाइकिलों में स्टैंडर्ड तारों की वायरिंग देखने को मिलती है. वहीं ओला ने अपने बाइक में फ्लैट केबल की वायरिंग का इस्तेमाल किया है. जो कि इस बाइक के मेंटनेंस को न केवल आसान बनाते हैं बल्कि खराब वायरिंग के चलते किसी भी तरह के ब्रेक डाउन होने से भी बचाते हैं. भाविष अग्रवाल का कहना है कि, "हमने फ्लैट केबल से वायरिंग के लोड को 4 किग्रा से घटाकर 800 ग्राम कर दिया है."

Advertisement

पेटेंटेड ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी:

ओला इलेक्ट्रिक ने Roadster X में अपने पेटेंटेड ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. कंपनी का कहना है कि किसी भी सामान्य टू-व्हीलर में जब ब्रेक अप्लाई किया जाता है तो वाहन की काइनेटिक एनर्जी से हीट (गर्मी) उत्पन्न होती है. इससे ब्रेक पैड की लाइफ प्रभावित होती है साथ की माइलेज पर भी असर देखने को मिलता है.

लेकिन इस नए इलेक्ट्रिक बाइक में दी जाने वाली ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी में पेटेंटेड ब्रेक-सेंसर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सेंसर न केवल ब्रेकिंग पैटर्न की पहचान करता है बल्कि ये सेंसर ब्रेकिंग की आपात स्थिति का भी पता लगाता है. ये तकनीक मैकेनिकल ब्रेकिंग के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग भी जेनरेट करता है. इस दौरान काइनेटिक एनर्जी इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट होती है और बैटरी को चार्ज करती है. कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की मदद से स्कूटर को न केवल 15% ज्यादा रेंज मिलती है बल्कि स्कूटर के ब्रेक-पैड की लाइफ भी दोगुनी हो जाती है.

वेरिएंट्स और कीमत: 

Roadster X के बेस मॉडल 2.5kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये, 3.5 kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये और 4.5 kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये तय की गई है. इसके अलावा Roadster X Plus के 4.5kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये और 9.1kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी का कहना है कि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो शुरुआती 7 दिनों के लिए लागू होगा.

Advertisement

Roadster X:

Roadster X को कंपनी ने तीन अलग-अलग बैटरी पैक (2.5kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh) के साथ लॉन्च किया है. इसे कंपनी ने काफी फ्यूचरिस्टिक लुक और डिजाइन दिया है. बता दें कि, बेस मॉडल सिंगल चार्ज में 117 किमी, मिड वेरिएंट 159 किमी और टॉप वेरिएंट 252 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा. कंपनी का दावा है कि, सबसे सस्ता मॉडल 3.2 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगा. 

इन तीनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड भी क्रमश:  105 किमी/घंटा, 117 किमी/घंटा और 124 किमी/घंटा है. छोटा बैटरी पैक वेरिएंट 3.3 घंटे में, मिड वेरिएंट 4.6 घंटे में और टॉप वेरिएंट 5.9 घंटे में चार्ज होगा. इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. जिसमें स्पोर्ट, नॉर्मल और इको मोड शामिल हैं. जो अलग-अलग रोड कंडिशन के हिसाब से परफॉर्मेंस देंगे.


Roadster X Plus:

Roadster X Plus को कंपनी ने दो बैटरी पैक (4.5kWh और 9.1kWh) के साथ पेश किया है. इसमें कंपनी ने अपना खुद का भारत सेल बैटरी पैक दिया है. जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि इसका मोटर 11KW का पावर जेनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा है. ये मोटरसाइकिल महज 2.7 सेकंड में ही 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि इसका 9.1Kwh बैटरी पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज में 501 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

Advertisement

फीचर्स

Roadster X में कंपनी LED हेडलैंप, 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, फ्रंट डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, टायर प्रेशर अलर्ट, जियो फेंसिंग, थेफ्ट डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है. हाल ही में कंपनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने इस बाइक की टेस्टिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.

बुकिंग

Ola Roadster X की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. इसे 999 रुपये में ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है. भाविष अग्रवाल ने बताया कि, बाइक्स की डिलीवरी मार्च महीने से शुरू किए जाने की योजना है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement