Advertisement

Ola Scooter हो गया 10 हजार रुपये महंगा, जानें अब किस राज्य में कितनी है कीमत?

अपने लेटेस्ट ट्वीट में भाविश ने कहा है कि उन्हें Ola Scooter से सिंगल चार्ज में 200 किमी जाने वाले लोगों की 100 से ज्यादा एंट्री मिली हैं और वो सभी वेरिफाइड एचीवर्स को फ्री गेरुआ स्कूटर देंगे.

मुफ्त मिल रहा Ola Scooter Gerua मुफ्त मिल रहा Ola Scooter Gerua
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • 21 मई से खुली परचेज विंडो
  • मुफ्त मिलने जा रहा ओला स्कूटर

ओला स्कूटर (Ola Scooter) की परचेज विंडो एक बार फिर खुल चुकी है, लेकिन इसी के साथ Ola S1 Pro के दाम में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल 15 अगस्त को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च के बाद कंपनी ने पहली बार कीमत में बढ़ोतरी की है.

अब इतने का हुआ Ola S1 Pro

Ola S1 Pro की कीमत 10,000 रुपये बढ़ने के बाद अब 1,39,999 रुपये हो गई है. हालांकि कंपनी ने अपने एंट्री लेवल ओला स्कूटर Ola S1 की कीमत को चेंज नहीं किया है. इस नई कीमत में राज्यों की और FAME-2 सब्सिडी शामिल है.

Advertisement

इस राज्य में इतने का Ola Scooter

कीमतों में बदलाव के बाद अलग-अलग राज्य में ओला स्कूटर की कीमत अलग-अलग होगी. दिल्ली में अब Ola S1 85,099 रुपये का और Ola S1 Pro 1,20,149 रुपये का होगा. गुजरात में Ola S1 79,999 रुपये और Ola S1 Pro 1,19,999 रुपये का, महाराष्ट्र में Ola S1 94,999 रुपये और Ola S1 Pro 1,29,999 रुपये का एवं राजस्थान में  Ola S1 89,968 रुपये और Ola S1 Pro 1,29,105 रुपये का होगा. वहीं देश के अन्य राज्यों में Ola S1 99,999 रुपये और Ola S1 Pro 1,39,999 रुपये का होगा. देखें ये चार्ट

ओला स्कूटर की नई और पुरानी प्राइस लिस्ट

21 मई से खुली परचेज विंडो

ओला स्कूटर की परचेज विंडो 21 मई से खुली (Ola Scooter Purchase Window Open) है. कंपनी ने तीसरी बार स्कूटर की परचेज विंडो ओपन की है. इस स्कूटर को 2,999 रुपये मासिक की किस्त पर भी खरीदा जा सकता है.

Advertisement

इनको मुफ्त मिलने जा रहा ओला स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीईओ भाविश अग्रवाल ने 10 लोगों को गेरुआ रंग का ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा किया था. ये उन लोगों को मिलने वाला था जो ओला स्कूटर से सिंगल चार्ज में 200KM का सफर पूरा करने वाले थे.

अब अपने लेटेस्ट ट्वीट में भाविश (Bhavish Aggarwal Tweet) ने कहा है कि उन्हें ऐसी 100 से ज्यादा एंट्री मिली हैं और वो सभी वेरिफाइड एचीवर्स को फ्री गेरुआ स्कूटर देंगे.

भाविश अग्रवाल का नया ट्वीट

 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement