Advertisement

Ola Scooter लाया नया पेमेंट-डिलीवरी प्लान; नई बुकिंग 1 नवंबर से

Ola Scooter की डिलीवरी बहुत जल्द शुरू होने जा रही है. इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एक नया पेमेंट प्लान पेश किया है. इस प्लान में Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर चुके ग्राहक इस तारीख से पहले इसकी टेस्ट ड्राइव लेंगे. उसके बाद फाइनल पेमेंट करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Ola Scooter का नया पेमेंट प्लान Ola Scooter का नया पेमेंट प्लान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • पहले 25 अक्टूबर से शुरू होनी थी डिलीवरी
  • तय समय पर डिलीवरी देने की राह पर कंपनी
  • Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये

Ola Electric ने अपने चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 के लिए एक नया पेमेंट प्लान पेश किया है. इस स्कूटर की बुकिंग कर चुके ग्राहकों की ओर से कई बार डिलीवरी और टेस्ट ड्राइव को लेकर क्लियरिटी नहीं होने की शिकायतें की गई है.

ये है कंपनी का नया पेमेंट प्लान

पीटीआई की खबर के मुताबिक Ola Electric ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वो अपने ग्राहकों को Ola Scooter की डिलीवरी उन्हें दिए गए विशेष टाइम पीरियड में ही करेगी. वो इसी ट्रैक पर काम कर रही है. साथ ही उसने तय किया है कि अब वो ग्राहकों से Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का फाइनल पेमेंट इसकी टेस्ट ड्राइव के बाद ही लेगी.

Advertisement

पहले ये था कंपनी का प्लान

Ola Electric ने पहले कहा था कि वो Ola Scooter की डिलीवरी अक्टूबर के अंत तक शुरू कर देगी. कंपनी 18 अक्टूबर से अपने Ola S1 और Ola S1 Pro स्कूटर के लिए फाइनल पेमेंट लेना शुरू करने वाली थी, जबकि इसकी टेस्ट ड्राइव 25 अक्टूबर से शुरू होनी थी. लेकिन अब कंपनी ग्राहकों को पहले टेस्ट ड्राइव फिर फाइनल पेमेंट करने के लिए कहेगी.

कंपनी का कहना है कि वो Ola S1 का फाइनल पेमेंट 10 नवंबर से लेना शुरू करेगी. इसका मतलब ये हुआ कि Ola Scooter की टेस्ट ड्राइव 10 नवंबर से पहले शुरू हो जाएगी.

पहली नवंबर से दोबारा खुलनी है बुकिंग

Ola Scooter के पहले लॉट की बुकिंग कंपनी कर चुकी है. पिछले महीने महज दो दिन में कंपनी ने 1100 करोड़ रुपये के Ola Scooter की बुकिंग की थी. अब इसके अगले लॉट की बुकिंग दिवाली से पहले 1 नवंबर से शुरू होनी है. कंपनी ने Ola Scooter के 2 मॉडल उतारे हैं. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement