Advertisement

पाकिस्तान में पॉपुलर है ये लोडिंग गाड़ी; इंडिया में कहलाती है ‘जुगाड़’!

भारत की सड़कों पर आपने कभी किसी लोडिंग रिक्शा में स्कूटर या बाइक का इंजन लगा देखा है. शुद्ध रूप से 'जुगाड़' से बनी ये गाड़ी पाकिस्तान में एक पॉपुलर बाइक कंपनी लोडर या लोडिंग गाड़ी के तौर पर बेचती है.

पाकिस्तान में मिलने वाला Crown Loader पाकिस्तान में मिलने वाला Crown Loader
शरद अग्रवाल
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • 125cc और 150cc के ऑप्शन मौजूद
  • सिर्फ 6 महीने की वारंटी मिलती है
  • कंपनी बनाती है 70cc की बाइक भी

पाकिस्तान की एक पॉपुलर बाइक कंपनी, बाइक के इंजन में पीछे एक ट्रॉली फिट करक इसे लोडिंग गाड़ी के तौर पर बेचती है. भारत की सड़कों पर भी आपने ऐसे कई लोडर देखें होंगे, जिसे यहां 'जुगाड़' कहा जाता है.

125cc और 150cc के ऑप्शन मौजूद

जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की पॉपुलर बाइक कंपनी  Crown की. इसकी लोडिंग गाड़ियों की खास बात ये है कि ये बाइक की तरह ही 125cc और  150cc के इंजन के साथ आती है.

Advertisement

20 लीटर तक का पेट्रोल टैंक लोडर में

इसमें 125cc वाले लोडर की स्पीड 40  किमी प्रति घंटा और पेट्रोल टैंक कैपिसिटी 10 लीटर की है, तो 150cc के ऑप्शन में स्पीड बढ़कर 50 किमी प्रति घंटा हो जाती है और टैंक 20 लीटर का.

Crown Loader पर है 6 महीने की वारंटी

कंपनी की इन दोनों लोडिंग गाड़ियों पर  6 महीने या अधिकतम 6,000 किमी की वारंटी मिलती है. दोनों ही ऑप्शन में ग्राहकों को 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है. 

इतनी है Crown Loader की कीमत

Crown कंपनी के लोडर की कीमत पाकिस्तानी रुपये में 2.18 लाख से शुरू होती है. अगर भारतीय रुपये में देखें तो ये कीमत 90,000 रुपये के आसपास है.

बनाती है 70cc की बाइक भी

Crown Motor कंपनी के पोर्टफोलियो में 70cc की बाइक भी मौजूद है. इसके अलावा ये कंपनी 100cc और 125cc की बाइक भी बनाती है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement