Advertisement

टू-व्हीलर बिक्री में 35 फीसदी की गिरावट, कार की डिमांड में जोरदार उछाल

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च-2021 महीने में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.39 फीसदी बढ़कर 2,79,745 यूनिट्स पर पहुंच गई. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते बिक्री काफी कम रही थी.

यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में मार्च-2021 में उछाल
  • टू-व्हीलर कंपनियों को मार्च-2021 में लगा झटका
  • कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी 42.2 फीसदी की गिरावट

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च-2021 महीने में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.39 फीसदी बढ़कर 2,79,745 यूनिट्स पर पहुंच गई. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते बिक्री काफी कम रही थी. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी.

फाडा की ओर से 1,482 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,277 आरटीओ से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए गए हैं. मार्च, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,17,879 यूनिट्स रही थी.

Advertisement

मार्च 2021 में टू-व्हीलर कंपनियों को झटका लगा है. पिछले महीने में दोपहिया (टू-व्हीलर) की बिक्री 35.26 फीसदी घटकर 11,95,445 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,46,613 यूनिट्स रही थी.

इस दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी 42.2 फीसदी घटकर 67,372 यूनिट्स रह गई, जो मार्च, 2020 में 1,16,559 यूनिट्स रही थी.

इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 50.72 फीसदी घटकर 38,034 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 77,173 यूनिट्स रही थी. हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 29.21 फीसदी बढ़कर 69,082 पर पहुंच गई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement