Advertisement

‘भयावह’ हुआ चिप संकट, गाड़ियों की सेल में आई 41% की बड़ी गिरावट

देश में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाले सेक्टर में से एक ऑटो इंडस्ट्री के लिए वैश्विक चिप संकट ‘भयावह’ बनता जा रहा है. SIAM के मुताबिक सितंबर में गाड़ियों की बिक्री में 40% की बड़ी गिरावट आई है. पढ़ें पूरी खबर

गाड़ियों की सेल सितंबर में 40% गिरी (Photo : Getty) गाड़ियों की सेल सितंबर में 40% गिरी (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 2-व्हीलर्स की सेल में आई 17% की कमी
  • पैंसेंजर व्हीकल का प्रोडक्शन भी नीचे आया
  • त्यौहारी सीजन फीका रहने की आशंका

दुनियाभर में छाया सेमीकंडक्टर (चिप) की कमी का संकट अब भयानक रूप लेता जा रहा है. इसकी वजह से ऑटो इंडस्ट्री की सेल पर फेस्टिव सीजन में ग्रहण लगता दिख रहा है.

41% गिरी गाड़ियों की सेल

देश में गाड़ी बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने गुरुवार को अपने सितंबर के सेल्स आंकड़े जारी किए. ये आंकड़े काफी डराने वाले हैं.

Advertisement

इनके मुताबिक सितंबर में सभी ऑटो मोबाइल कंपनियों ने 1,60,070 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की है. ये पिछले साल कोरोना के बावजूद सितंबर में हुई 2,72,027 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री से 41.2% कम है. SIAM का कहना है कि डोमेस्टिक मार्केट में भी पैसेंजर व्हीकल की सेल अगस्त के मुकाबले सितंबर में 30.7% गिरी है.

2-व्हीलर्स का प्रोडक्शन गिरा

पैसेंजर व्हीकल के अलावा 2-व्हीलर सेगमेंट में भी कंपनियों की बिक्री गिरी है. सितंबर में यह पिछले साल के मुकाबले 17% कम रही. वहीं कंपनियों का प्रोडक्शन भी गिरा है. देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp का उत्पादन सितंबर में सालाना आधार पर 32%, Royal Enfield का 62%, TVS का 1.4% और Bajaj Auto का 5% गिरा है.

वहीं पैसेंजर व्हीकल का कुल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 37.5% और 2-व्हीलर्स का 17% कम हुआ है.

Advertisement

त्यौहारी सीजन में बिकती हैं गाड़ियां

भारत में गणेश चतुर्थी के आसपास से लोगों में नई गाड़ी खरीदने को लेकर रुझान देखा जाता है. वहीं नवरात्रि में फेस्टिव सीजन शुरू होने पर ये रुझान अपने चरम पर होता है. तभी कई कंपनियां इस सीजन में अपनी नई गाड़ियों और मॉडल की लॉन्चिंग करती हैं. लेकिन पिछले साल कोविड और इस साल चिप के संकट की वजह से अभी तक बाजार में त्योहारी खरीद देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में अगर चिप का संकट और गहराता है तो इस बार त्यौहारी सीजन फीका रहने की आशंका है. वैसे भी सितंबर के बिक्री आंकड़े काफी डराने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement