Advertisement

Petrol Price Hike: हफ्तेभर में पेट्रोल ने बिगाड़ा बजट, अब कार की टंकी फुल कराने में बढ़ेगा इतना लोड

Petrol Price Hike: पिछले सात दिन में छह बार पेट्रोल के रेट बढ़ चुके हैं. पेट्रोल की महंगाई का असर लोगों के बजट पर पड़ा है. आइए जानते हैं कि पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफे का लोगों के बजट पर कितना असर पड़ा है.

एक हफ्ते में चार रुपये तक बढ़े पेट्रोल के दाम एक हफ्ते में चार रुपये तक बढ़े पेट्रोल के दाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • सात दिन में चार रुपये तक महंगा हुआ पेट्रोल
  • काफी समय से स्थिर थे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rate) में इजाफा कर दिया. सप्ताह के पहले दिन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल का भाव (Petrol Price) 99.41 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया.

Advertisement

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले सात दिन में छठी बार सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए. इस तरह 22 मार्च से 28 मार्च के बीच कंपनियां पेट्रोल के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर चुकी हैं. इसी अवधि में डीजल 4.10 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. इस तरह एक हफ्ते में पेट्रोल और डीजल की महंगाई ने बहुत सारे लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. 

टंकी भरवाना हुआ महंगा

अगर आपके पास Alto कार है, तो टंकी फुल कराने का आपका खर्च एक हफ्ते में ही 140 रुपये तक बढ़ चुका है. गौरतलब है कि Alto Car में औसतन 35 लीटर की टंकी होती है. अगर प्रति लीटर चार रुपये के इजाफे को ध्यान में रखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि एक हफ्ते में 35 लीटर की टंकी भरवाने का खर्च 140 रुपये तक बढ़ गया है. 

Advertisement

काफी समय से स्थिर थे पेट्रोल-डीजल के दाम

दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से अनिश्चितता की स्थिति और अधिक बढ़ गई है लेकिन भारतीय बाजारों में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगभग 137 दिनों तक स्थिरता बनी हुई थी. लेकिन पिछले मंगलवार से अब तक छह बार रेट बढ़ चुके हैं.

इतने हो गए हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 99.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 90.77 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 114.19 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा. वहीं, प्रति लीटर डीजल की कीमत 98.50 रुपये तक पहुंच गई है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.92 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 105.18 रुपये पर है जबकि डीजल का मूल्य 95.33 रुपये प्रति लीटर पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement