
Piaggio India ने भारत में सुपर बाइक्स (Superbikes) की एक पूरी सीरीज लॉन्च की है. इसमें Aprilia, Tuono और Moto Guzzi सीरीज की बाइक्स शामिल हैं.
Aprilia सीरीज की 2 सुपर बाइक
कंपनी ने Aprilia सीरीज की दो बाइक्स को लॉन्च किया है. इसमें एक Aprilia RS660 और दूसरी Aprilia RSV4 है.
Aprilia RS660 का एक्सटीरियर ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट फ्रंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पिलिट सीट वाला है. इसमें 660cc का पैरलल-ट्विवन, लिक्विड कूल्ड इंजन है. ये 100bhp की मैक्सिमम पॉवर और 67Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स हैं. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13.39 लाख रुपये से शुरू होती है.
Aprilia सीरीज में दूसरी बाइक Aprilia RSV4 है. इसकी खासियत इसकी एग्रेसिव डिजाइन है. वहीं इसमें 1099cc की मोटर है जो 214 bhp की पॉवर और 125Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 23.69 लाख रुपये है.
Tuono सीरीज में भी 2 सुपर बाइक
इसके बाद Piaggio India ने Tuono सीरीज में भी 2 सुपर बाइक लॉन्च की हैं. इसमें पहली बाइक Tuono 660 और दूसरी Tuono V4 है.
कंपनी ने Tuono 660 को रफ्तार के शौकीनों के लिए विकसित किया है. इसमें Aprilia RS660 की तरह ही 660cc का इंजन है. ये 95bhp की पॉवर और 67Nm का ही पीक टॉर्क जेनरेट करती है और इसमें डबल डिस्क ब्रेक, एबीएस डुअल चैनल और ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13.09 लाख रुपये है.
वहीं कंपनी की Tuono V4 1077cc के इंजन के साथ आती है. ये 173bhp की पॉवर और 121Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है. बाजार में इसकी सीधी टक्कर BMW S 1000XR से है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 20.66 लाख रुपये है.
15 लाख से ज्यादा की Moto Guzzi V85TT
कंपनी ने Moto Guzzi V85TT को भी लॉन्च किया है. इसमें 853cc का इंजन है. ये 80hp की मैक्सिमम पॉवर और 80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 15.40 लाख रुपये है.
Motoplex पर मिलेंगी ये बाइक्स
कंपनी का कहना है कि इन सभी सुपर बाइक्स को देशभर में उसके Motoplex डीलरशिप पर खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: