Advertisement

Helen Bikes: बिना स्पोक्स वाले टायर! PM नरेंद्र मोदी ने भी देखी ये अनोखी Hub-Less इलेक्ट्रिक साइकिल

Helex Electric Bicyle: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में इस बार एक से बढ़कर एक अनोखे वाहनों को पेश किया गया है. इस दौरान आंध्र प्रदेश बेस्ड हेलेन बाइक्स (Helen Bikes) नाम के एक स्टार्ट-अप की अनोखी हबलेस इलेक्ट्रिक साइकिल 'Helex' खूब सुर्खियां बटोर रही है.

हेलेन बाइक्स के स्टॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. Pic- Helen Bikes/Instagram हेलेन बाइक्स के स्टॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. Pic- Helen Bikes/Instagram
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) में इस बार एक से बढ़कर एक अनोखे वाहनों को पेश किया गया है. इस बार के मोटर-शो में इलेक्ट्रिक वाहनों का जलवा देखने को मिला. इस दौरान हेलेन बाइक्स (Helen Bikes) नाम के एक स्टार्ट-अप की अनोखी हबलेस इलेक्ट्रिक साइकिल 'Helex' ने खूब सुर्खियां बटोरी है. इस साइकिल को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे.

Advertisement

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के शुरुआती दो दिनों में 90 से ज्यादा वाहनों (कार, बाइक्स और कमर्शियल व्हीकल) को लॉन्च किया गया. इस मोटर शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने अलग-अलग वाहन निर्माताओं के स्टॉल पर विजिट किया और उनके द्वारा पेश किए जाने वाले वाहनों को करीब से देखा. इसी बीच पीएम मोदी विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश बेस्ड स्टार्ट-अप हेलेन बाइक्स के स्टॉल पर भी पहुंचे. जहां उन्होनें इस हबलेस साइकिल कॉन्सेप्ट 'Helex' को देखा.

स्टार्टअप के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल द्वारा इसका एक वीडियो भी अपलोड किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि, प्रधानमंत्री साइकिल के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. 


कैसी है ये हबलेस साइकिल: 

स्टार्ट-अप का दावा है कि ये दुनिया की पहली फुली-इलेक्ट्रिक हबलेस साइकिल (Hubless Bicycle) है. जिसमें न तो रिम-स्पोक्स हैं और न ही इसे चलाने के लिए पैडल की जरूरत है. इस साइकिल के पहियों पर जब आप नज़र डालते हैं तो पाएंगे कि ये बिल्कुल खाली हैं. ये एक हबलेस साइकिल है तो इसमें इलेक्ट्रिक मोटर को साइकिल के व्हील और फ्रेम में ही लगाया गया है.

Advertisement

इसके अलावा बैटरी को भी साइकिल के फ्रेम में ही जगह दी गई है. हालांकि अभी ये एक प्रोटोटाइप मॉडल है तो जाहिर है प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचने में इसे थोड़ा वक्त लगेगा. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम, हाइब्रिड पैडल मोटर, नेविगेशन असिस्टेंस, थ्री-स्टेल एंटी थेफ्ट अलार्म, डुअल सस्पेंशन, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.

कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत:

अभी ये इलेक्ट्रिक साइकिल एक प्रोटोटाइप के तौर पर पेश की गई है और ये शुरुआती चरण में हैं. अभी इसके लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन यदि इस साइकिल को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाता है तो डेली कम्यूटर के तौर पर ये एक बेहतर साधन साबित होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement