Advertisement

Raptee.HV T30: सिंगल चार्ज में 200Km की रेंज... 20 मिनट में चार्ज! 8 साल की वारंटी के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक बाइक

Raptee HV T30 देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो यूनिवर्सल CCS2 चार्जर को सपोर्ट करता है. यानी इस बाइक को उन चार्जिंग स्टेशन पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है जहां इलेक्ट्रिक कार चार्ज किए जाते हैं. स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ आने वाली ये बाइक सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देती है.

Raptee HV T30 Electric Bike launched in India Raptee HV T30 Electric Bike launched in India
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

Raptee HV T30 Electric Bike: चेन्नई बेस्ड इलेक्ट्रिक स्टार्टअप Raptee.HV ने आज घरेलू बाजार में अपने पहले हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. स्टार्टअप का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक को डिज़ाइन करने में उस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसका प्रयोग दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों के लिए किया जाता है. कंपनी ये भी मानती है कि ये मोटरसाइकिल बाजार में ये बाइक 250-300 सीसी की ICE (पेट्रोल) बाइक्स को टक्कर देने में सक्षम है. 
 
क्या है कीमत:

Advertisement

Raptee.HV को कंपनी ने 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. ग्राहक इसे व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक सहित चार अलग-अलग रंगों में चुन सकते हैं. सभी कलर वेरिएंट की कीमत एक समान है. कंपनी ने इसकी ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. कंपनी अगले साल जनवरी से फर्स्ट फेज की डिलीवरी शुरू करेगी जिसमें बेंगलुरु और चेन्नई में बाइक की डिलीवरी दी जाएगी. इसके बाद 10 अन्य शहरों में भी इसे लॉन्च करने की योजना है.

कैसी है नई Raptee.HV बाइक:

हाई-वोल्टेज (HV) टेक्नोलॉजी से लैस ये बाइक देश का पहला ऐसा मॉडल है जो यूनिवर्सल चार्जिंग सिस्टम के साथ आता है. जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कारों में किया जाता है. ये बाइक ऑनबोर्ड चार्जर के साथ आता है, जो देश भर में CCS2 कार चार्जिंग स्टेशन पर भी उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि, फिलहाल इनकी संख्या 13,500 यूनिट है और आने वाले समय में ये दोगुनी हो जाएंगी.

Advertisement

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये किसी स्पोर्ट बाइक जैसी ही है. बाइक का ज्यादातर हिस्सा कवर्ड है और स्टायलिश LED हेडलाइट के साथ ही इसमें टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जिसमें बाइक की स्पीड, बैटरी हेल्थ, टाइम, स्टैंड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन जैसी जानकारियां मिलती हैं. स्पिलिट सीट के साथ आने वाली इस बाइक के पिछले हिस्से में ग्रैब हैंडल भी दिए गए हैं जो आपको टीवीएस अपाचे की याद दिला सकते हैं. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 5.4kWh की क्षमता का 240 वोल्ट की बैटरी दी है. जो सिंगल चार्ज में 200 किमी की IDC सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि रियल वर्ल्ड में ये बाइक फुल चार्ज में कम से कम 150 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर 22kW की पीक पावर जेनरेट करता है जो 30 बीएचपी की पावर और 70 न्यूटन मीटर के टॉर्क के बराबर है.

पिक-अप के मामले में भी ये बाइक शानदार है. Raptee.HV महज 3.6 सेकंड में ही 0 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 135 किमी प्रतिघंटा है. इस बाइक में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें कम्फर्ट, पावर और स्प्रिंट शामिल हैं. जिसे यूजर अपने राइडिंग कंडिशन के अनुसार चेंज कर सकते हैं. 

Advertisement

चार्जिंग ऑप्शन:

Raptee.HV के साथ कंपनी तमाम तरह के चार्जिंग ऑप्शन दे रही है. इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा चार्जिंग स्टेशन पर फास्ट चार्जर की मदद से भी इसकी बैटरी चार्ज की जा सकेगी. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी को महज 40 मिनट के भीतर ही 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा फास्ट चार्जर से महज 20 मिनट में बैटरी को इतना चार्ज किया जा सकता है जिससे आपको कम से कम 50 किमी की रेंज मिलेगी. इन-हाउस चार्जर से इसकी बैटरी को 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 

हार्डवेयर:

बाइक को कंपनी ने मजबूत फ्रेम पर तैयार किया है. इसमें रेडियल ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है जो तेज रफ्तार में भी कंफर्टेबल और सुरक्षित राइड के लिए तैयार किए गए हैं. इसके फ्रंट 320 मिमी का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. जो डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस हैं. इसके अलावा बाइक के अगले हिस्से में 37 मिमी का अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

Advertisement

सेफ़्टी और वारंटी:

Raptee.HV में कंपनी ने IP67 रेटेड बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जो इसे धूल, धूप और पानी से पूरी तरह से सुरक्षित रखता है. कंपनी इस बाइक की बैटरी पर 8 साल या 80,000 किमी तक की वारंटी दे रही है. इसमें एडवांस सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. इसमें इन-हाउस डेवलप किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स और कस्टम-बिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. जो ऑटोमोटिव-ग्रेड लिनक्स (Linux) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.

कंपनी के बारे में जानें:

Raptee.HV इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में नया नाम है और ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टार्टअप की शुरुआत 2019 में दिनेश अर्जुन ने की है जो को-फाउंडर और सीईओ हैं. अर्जुन इस स्टार्टअप से पूर्व दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के साथ मिलकर भी काम कर चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement