Advertisement

पुरानी कार भी हो जाएगी स्मार्ट! Reliance ने लॉन्च किया JioMotive डिवाइस, कीमत 4,999 रुपये

Reliance JioMotive को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये न केवल कार चोरी की घटनाओं को रोकने में मदद करेगा, बल्कि ये कार के इंजन, परफॉर्मेंस और ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को भी बेहतर करने में मदद करेगा.

Reliance JioMotive Reliance JioMotive
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

रिलायंस जियो ने पारंपरिक कारों को स्मार्ट वाहनों में बदलने के लिए एक नया डिवाइस JioMotive लॉन्च किया है. कारों को नई तकनीक से जोड़ते हुए स्मार्ट बनाने वाले इस डिवाइस की कीमत 4,999 रुपये तय की गई है. इस डिवाइस में लोकेशन ट्रैकिंग और चोरी से बचाने के लिए अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इससे पुरानी कारों में भी कनेक्टेड कार एक्सपीरिएंस देने की कवायद की जा रही है. ये डिवाइस उन कारों को भी स्मार्ट बनाएगा जिनमें फैंसी फीचर्स इन-बिल्ट नहीं हैं. तो आइये जानें कैसे काम करेगा ये डिवाइस-

Advertisement

आज के समय में ज्यादातर कारें इंटरनेक्ट कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस आ रही हैं. जिन्हें आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करते हुए कई एडवांस फीचर्स को ऑपरेट करते हैं. कंपनी का दावा है कि, नए JioMotive OBD एडाप्टर का उपयोग करके कुछ वैसा ही एक्सपीरिएंस प्राप्त किया जा सकता है. यह नया डिवाइस लोकेशन, इंजन हेल्थ और ड्राइविंग परफॉर्मेंस सहित कई पहलुओं को बेहतर बनाने में मदद करता है. बताया जा रहा है कि ये डिवाइस पुराने मॉडल की कारों या बेस मॉडलों के लिए भी बेहतर साबित होगा. 

कैसे काम करता है JioMotive?

JioMotive एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है जिसके इंस्टॉलेशन के लिए किसी ख़ास मैकेनिक या मैकेनिकल बदलाव की जरूरत नहीं है. बल्कि इसे आप बड़े ही आसानी से अपनी कार में इंस्टॉल करवा सकते है. यूजर Google Play Store या Apple App Store से JioThings ऐप को आसानी से डाउनलोड करके खुद ही इस डिवाइस को अपनी कार में इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को अपने Jio नंबर के साथ साइन अप करना होगा और शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

Advertisement

1. गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से JioThings ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
2. अपने Jio नंबर के साथ JioThings में लॉगिन या साइनअप करें, "+" पर क्लिक करें और JioMotive चुनें.
3. जियोमोटिव बॉक्स में दिया गया IMEI नंबर दर्ज करें और "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें.
4. अपनी कार की डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, कार का नाम, वाहन का निर्माण, मॉडल, फ्यूल टाइप, निर्माण का वर्ष दर्ज करें और "सेव" पर क्लिक करें.
5. JioMotive डिवाइस को अपनी कार के OBD पोर्ट में प्लगइन करें. कोशिश करें आपकी कार वहां खड़ी हो जहां नेटवर्क अच्छा हो.
6. ऐप में दिखाए जा रहे नियमों और शर्तों से सहमत पर टिक करें और "सेव" बटन पर क्लिक करें.
7. "JioJCR1440" पर क्लिक करें और अगली स्क्रीन पर "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें.
8. आपको स्क्रीन पर Jio द्वारा प्राप्त एक्टिवेशन रिक्वेस्ट के लिए कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा. 
9. डिवाइस को एक्टिव करने के लिए अपनी कार को 10 मिनट तक चालू रखें. लगभग 1 घंटे में आपका डेटा JioThings ऐप में दिखने लगेगा. 

यदि आपको JioMotive डिवाइस के इस्तेमाल या इंस्टॉलेशन संबंधी को समस्या आती है तो कंपनी के टोल फ्री नंबर: 1800-896-9999 पर ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा डिवाइस के साथ मिलने वाले मैनुअल में भी कस्टमर केयर की पूरी जानकारी मिलेगी. 

Advertisement

बता दें कि, JioMotive डिवाइस एक ई-सिम से लैस है, जो यूजर के मौजूदा मोबाइल डेटा प्लान के साथ डेटा शेयर करता है, जिससे अलग सिम कार्ड या डेटा प्लान की आवश्यकता नहीं होती है. यह डिवाइस जियो-फेंसिंग और टाइम फेंसिंग सुविधाएं भी प्रदान करता है, जो वाहन के तय की गई सीमाओं से दूर जाने या फिर वाहन के स्टार्ट होने के समय एक अलर्ट मैसेज भेजकर सचेत करता है. 

मिलेंगी ये सुविधाएं: 

यदि आप इस डिवाइस को अपने कार में इंस्टॉल करते हैं तो JioMotive कार की बैटरी हेल्थ, इंजन लोड, कूलेट टेंप्रेचर और एयर इनटेक टेंप्रेचर सहित वाहन से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करता है. कंपनी का कहना है कि, ये 200 से ज्यादा इंजन डायग्नोस्टिक कोड प्रदान करता है, जिससे यूजर अपने वाहन के इंजन और परफॉर्मेंस पर कड़ी नज़र रख सकता है. इस डिवाइस के उपयोग से वाहन के चोरी होने की घटना पर भी रोकथाम लगने की उम्मीद है. 

कहां से खरीद सकते हैं JioMotive: 

JioMotive इस समय देश भर में रिलायंस डिजिटल स्टोर के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Reliance Digital) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 4,999 रुपये तय की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement