Advertisement

Renault लाने वाली है सस्ती दमदार SUV, Nexon-Brezza से होगा मुकाबला

Renault की भारतीय कार बाजार में पहले से मौजूद डस्टर (Duster) को कस्टमर्स ने खासा पसंद किया. अब कंपनी ने अपडेटेड फीचर्स के साथ एसयूवी सेगमेंट में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Arkana को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है.

Renault जल्द उठा सकती है Arkana से पर्दा Renault जल्द उठा सकती है Arkana से पर्दा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

भारतीय कार बाजार में SUV सेगमेंट की कारों को जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है. Tata Nexon हो या फिर Maruti Brezza दोनों की बुकिंग ताबड़तोड़ हो रही है. अब इस रेस में कार निर्माता कंपनी Renault बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द लॉन्च कर सकती है.  

टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट हुई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिनॉल्ट की इस अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Renault Arkana को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है. कहा जा रहा है कि रेनो की यह कार भी पहले से मौजूद कंपनी की डस्टर की तरह ही दमदार होगी और ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीमियम लुक वाली यह कार करीब 10 लाख रुपये कीमत की रेंज में पेश की जा सकती है. 

Advertisement

दूसरी SUV से हो सकती है लंबी
पूर्व में जारी रशलेन की रिपोर्ट में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Renault Arkana की तस्वीरों के आधार पर इसके फीचर्स की जानकारी साझा की गई थी. इस पर गौर करें तो इस कार में कई बेहतरीन अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके मुताबिक, Arkana की लंबाई 4,545 मिमी हो सकती है. यानी यह कार बाजार में मौजूद अन्य SUV की तुलना में थोड़ा लंबी हो सकती है. इसके अलावा इसके चौड़ाई 1,820 मिमी और हाइट 1,565 मिमी तक हो सकती है.

1.3 लीटर पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनो अरकाना (Renault Arkana) में 2721 मिमी का व्हीलबेस दिया जा सकता है. इसके साथ ही इसका ग्राउंड क्लियरेंस 205/208 मिमी होगा. ये कार भारतीय बाजार में 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जा सकती है. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को E-Tech Hybrid और Mild-Hybrid Tech पैक्स के साथ पेश किया जाएगा. 

Advertisement

मिल सकता है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 
हालांकि, Renault Motors की ओर से इस कार के लुक और फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. लेकिन, टेस्टिंग के दौरान सामने आईं स्पाई इमेज को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रेनो के इस प्रोडक्ट में मैनुअल (Manual) के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) देखने को मिल सकता है. 


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement