Advertisement

Maruti-Tata को टक्कर! इस कंपनी ने खेला बड़ा दांव, CNG में पेश की सभी कारें

Renault ने भारतीय बाजार में अपनी सभी कारों Kwid, Triber और Kiger के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सीएनजी किट (CNG Kits) लॉन्च किया है. इसके लिए ग्राहकों को कार की कीमत के अलावा कुछ अन्य राशि का भुगतान करना होगा.

Renault Renault
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

इंडियन मार्केट में पेट्रोल-डीजल की उंची होती कीमत के चलते वाहन निर्माता कंपनियां दूसरे ईंधन विकल्पों पर जो दे रही हैं. जिसमें कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) को सबसे बेहतर ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है. अब तक सीएनजी सेग्मेंट में मारुति, टाटा और हुंडई जैसे ब्रांड्स का बोलबाला था. लेकिन अब फ्रेंच कार निर्माता Renault ने भी इस सेग्मेंट में एंट्री कर ली है. हालांकि रेनो ने सेग्मेंट में एंट्री के लिए सीएनजी किट (CNG Kits) का सहारा लिया है. 

Advertisement

Renault ने आज अपने पूरे व्हीकल लाइन-अप के लिए आधिकारिक सीएनजी किट को पेश करने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि ये सीएनजी किट सरकार द्वारा मानयता प्राप्त है. ये सीएनजी किट कंपनी के सभी कारों (क्विड, ट्राइबर और काइगर) के लिए उपलब्ध होगा. ट्राइबर और काइगर के लिए इस किट की कीमत 79,500 रुपये और क्विड के लिए 75,000 रुपये है. 

कैसे लगेगी सीएनजी किट:

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि शुरुआत में सीएनजी किट हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में उपलब्ध होंगी, जो बाजार के 65% हिस्से को कवर करेंगी, तथा आने वाले महीनों में इन्हें देश भर में उपलब्ध कराया जाएगा. सीएनजी किटों को अधिकृत विक्रेताओं () के माध्यम से इंस्टॉल किया जाएगा. जिसमें सुरक्षा और परफॉर्मेंस मानकों को पूरा करने वाले बेहतर डिवाइसेज का उपयोग किया जाएगा.

Advertisement

मिलेगी कंपनी की वारंटी:

बाहर से CNG किट लगवाने वालों के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी सेफ्टी और वारंटी को लेकर देखने को मिलती है. लेकिन कंपनी का कहना है कि, सभी रेट्रोफिटेड सीएनजी वाहनों पर 3 साल की आधिकारिक वारंटी दी जा रही है. हालांकि, किट ऑटोमैटिक या टर्बो वेरिएंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

रेनॉल्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और कंट्री सीईओ वेंकटराम एम. ने कहा कि यह पहल पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी सॉल्यूशन के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कंपनी ने अपने डीलर नेटवर्क को एक समान गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रेट्रोफिटमेंट प्रक्रिया का पालन करने के लिए निर्देशित किया है.


कितने की मिलेंगी सीएनजी कारें:

मॉडल  कीमत किट की कीमत

टोटल (एक्स-शोरूम)

Renault Kwid  4.70 लाख   75,000 रुपये 5.45 लाख
Renault Triber 6.10 लाख   79,500 रुपये 6.90 लाख
Renault Kiger  6.10 लाख 79,500 रुपये 6.90 लाख

किट की गुणवत्ता पर क्या कहती है कंपनी:
 
सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट ऑटोमेटिक और टर्बो वैरिएंट्स को छोड़कर सभी वैरिएंट्स तथा मॉडलों के लिये उपलब्ध  है. कंपनी का कहना है कि ये सीएनजी किट एक रेट्रोफिट है, जिसे पसंदीदा वेंडर के माध्यम से लिया जाता है. इसमें होमोलोगेटेड किट का इस्तेमाल होता है, जो सुरक्षा एवं प्रदर्शन के सभी मानकों पर खरी होती है.

Advertisement

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, "इस किट के फिटमेंट के डेवलपमेंट और कस्टमाइजेशन पर बहुत बारीकी से काम किया गया है. यहां तक कि, सबसे छोटे हार्डवेयर पर भी पूरा ध्यान दिया गया है. इन सभी पुर्जों को एक किट के रूप में पैक किया गया है, ताकि पूरे नेटवर्क में एक ही तरह से फिटमेंट हो और यह एक ही मानक के हिसाब से रहें." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement