Advertisement

Renault Kwid ने 6 साल में जीत लिया भारतीयों का दिल, 4 लाख यूनिट्स सेल!

फ्रांस (France) की ऑटो कंपनी रेनॉ ने भारतीय बाजार में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. कंपनी 4 लाख रेना क्विड (Renault Kwid) भारतीय बाजार में बेच चुकी है. रेनॉ कंपनी ने बुधवार को 4,00,000वें ग्राहक को रेनॉ क्विड की चाबी हैंडओवर की. 

भारतीय बाजार में रेनॉ क्विड की मजबूत पकड़ भारतीय बाजार में रेनॉ क्विड की मजबूत पकड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • दिल्ली में क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 4.11 लाख रुपये
  • भारत में क्विड पहली बार सितंबर-2015 में लॉन्च हुई थी

फ्रांस (France) की ऑटो कंपनी रेनॉ ने भारतीय बाजार में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. कंपनी 4 लाख रेना क्विड (Renault Kwid) भारतीय बाजार में बेच चुकी है. रेनॉ कंपनी ने बुधवार को 4,00,000वें ग्राहक को रेनॉ क्विड की चाबी हैंडओवर की. 

रेनॉ क्विड ने भारत के छोटी कार सेगमेंट में लगातार अपनी पैठ मजबूत की है. रेनॉ कंपनी की भारतीय बाजार में एंट्री 10 साल हो गई है. भारतीय बाजार में रेनॉ क्विड का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) से है. भारत में क्विड पहली बार सितंबर-2015 में लॉन्च हुई थी, उस समय इसकी शुरुआती कीमत 2.57 lakh रुपये थी.

Advertisement

क्विड की शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये  

रेनॉ क्विड का लुक बेहद शानदार है, और कम कीमत की वजह से भारतीय यह छोटी कार कम समय बेहद लोकप्रिय हो गई. रेनॉ क्विड की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.56 लाख रुपये है. क्विड 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है.

इस कार में क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखा गया है. कार में ड्यूल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

9 ट्रिम्स में आ रही है रेनॉ क्विड
अक्टूबर-2021 में रेनॉ क्विड की कुल 2,723 यूनिट्स बिकी थी, रेनॉ क्विड RXE, RXL, RXT और Climber समेत 9 ट्रिम्स में आ रही है. रेनॉ की यह मिनी कार मैनुअल और AMT ऑप्शंस के साथ 0.8L और 1.0L Sce पावरट्रेन में आ रही है. 

Advertisement

रेनॉ क्विड में Android Auto और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 20.32 सेंटीमीटर की टचस्क्रीन मीडियानैव इवोल्यूशन दी गई है. Renault ने ऐनिवर्सिरी सेलेब्रेशंस के तहत हाल में नई Kwid MY21 लॉन्च की है. रेनॉ की इस मिनी कार में LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. 

फिलहाल में Renault India के भारत में 500 से अधिक बिक्री और 530 सर्विस टचप्वाइंट हैं, जिसमें देशभर में 250 से भी ज्यादा वर्कशॉप ऑन व्हील लोकेशन भी शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement