Advertisement

Revolt RV1: रिवोल्ट ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 499 रुपये में बुकिंग शुरू

Revolt Motors ने कम्यूटर सेग्मेंट में एंट्री करते हुए अपनी नई बाइक्स RV1 और RV1+ को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक किसी भी पेट्रोल मॉडल की तुलना में तकरीबन तीन गुना किफायती है. इसकी शुरुआती कीमत 84,990 रुपये है.

Revolt Motors RV1 and RV1 Plus Revolt Motors RV1 and RV1 Plus
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने कम्यूटर सेगमेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. ये बाइक कुल दो वेरिएंट्स में पेश की गई है. इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 84,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

भारत में बिकने वाले सभी दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिलों की हिस्सेदारी 70% है और कम्यूटर सेगमेंट में सालाना 80 लाख से ज़्यादा यूनिट्स वाहनों की बिक्री होती है. ऐसे में RV1 के साथ रिवोल्ट मोटर्स ने एक बड़े सेग्मेंट में एंट्री की है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती बाइक है. कंपनी इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं.

Advertisement

वेरिएंट्स और कीमत:

RV1, अपने प्रीमियम वैरिएंट RV1+ के साथ चार रंगों में उपलब्ध है, जिसकी शुरूआती कीमत RV1 के लिए 84,990 रुपये और RV1+ के लिए 99,990 रखी गई है. दोनों वेरिएंट्स मूल रूप से आरवी सीरीज पर ही बेस्ड हैं और इनके लुक और डिज़ाइन में मामूली अंतर है. लेकिन इनके बैटरी पैक और रेंज में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. 

लुक और डिज़ाइन:

इस बाइक का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक कंपनी के पिछले RV300 मॉडल से मिलता जुलता है. हालांकि इसमें राउंड-शेप का LED हेडलाइट दिया गया है. इसके अलावा LED का इस्तेमाल इंडिकेटर्स और लाइसेंस प्लेट में भी किया गया है. चौड़े टायर, डुअल-डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वॉटर प्रूफ बैटरी, LCD डिस्प्ले, रिवर्स मोड इस बाइक को और बेहतर बनाते हैं.

बैटरी-पैक और ड्राइविंग रेंज:

Advertisement

कंपनी ने बेस मॉडल यानी RV1 में 2.2 kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. वहीं RV1+ में 3.24 kW का बैटरी पैक दिया गया है. इसका छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 100 किमी और बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 160 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. कंपनी का कहना है कि ये बाइक मजबूत फ्रेम पर तैयार किया गया है जो अधिकतम 250 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है.

चार्जिंग और टॉप स्पीड:

दोनों बाइक्स की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है. हालांकि RV1 की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में तकरीबन 2.15 घंटे का समय लगता है. वहीं RV1+ की बैटरी को 3.30 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. RV1 का वजन 108 किग्रा है जबकि RV1 प्लस का वजन 110 किग्रा है. दोनों बाइक्स में कंपनी ने 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया है. 

सस्पेंशन: 

Revolt RV सीरीज में कंपनी ने फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. इसके सीट की उंचाई 790 मिमी है यानी औसत कद के लोगों के लिए भी ये बाइक काफी बेहतर है. इसमें 1350 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. इसके अलावा सिंगल पीस लंबी सीट पर आसानी से दो लोग बैठ सकते हैं. 

Advertisement

वारंटी: 

रिवोल्ट मोटर्स अपने इस बाइक पर 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी दे रहा है. इसके अलावा चार्जर पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है. इस बाइक की बैटरी को आप अपने रेगुलर घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement