Advertisement

150 किमी की रेंज... 80 मिनट में चार्ज! डेली यूज के लिए रिवोल्ट ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक

Revolt RV BlazeX: रिवोल्ट की ये नई इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल RV1 की तुलना में ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. कंपनी ने इसमें ज्यादा बेहतर और एडवांस फीचर्स को शामिल किया है.

Revolt RV BlazeX Electric Motorcycle Launched In India. Revolt RV BlazeX Electric Motorcycle Launched In India.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

Revolt RV BlazeX Electric Motorcycle: रिवोल्ट मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स की रेंज का विस्तार देते हुए नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV BlazeX को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये बाइक एंट्री-लेवल RV1 के साथ कुछ कंपानेंट्स को शेयर करता है. हालांकि ये बाइक एंट्री लेवल मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है.

Advertisement

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसमें स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक कलर शामिल है. फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडर-सीट चार्जर कम्पार्टमेंट जैसे फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बाइक को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से महज 499 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है.

रतन इंडिया एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन अंजलि रतन और चेयरमैन राजीव रतन.

कैसी है Revolt RV BlazeX:

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बाइक काफी हद तक हाल ही लॉन्च किए गए कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल RV1 जैसी ही है. इसमें राउंड शेप हेडलैम्प और फ्यूल टैंक के स्थान पर एक मस्कुलर पैनल दिया गया है. इसे सिंगल-पीस सीट और रियर एंड पर ग्रैब रेल द्वारा कम्पलीट किया जाता है. कंपनी का दावा है कि ये एक बाइक डेली कम्यूटर के तौर पर काफी बेहतर साबित होगी.

Advertisement

RV BlazeX को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है. इसमें 6 इंच का LCD स्क्रीन मिलता है जिसमें बाइक की स्पीड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्राइविंग रेंज, बैटरी क्षमता जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित होती हैं. इसके अलावा बाइक में 3 अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं. कंपनी ने इसमें रिवर्स मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और जीपीएस के साथ जियोफेंसिंग जैसे ऐप कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया है.

बैटरी पैक और रेंज:

ब्लेज़एक्स में कंपनी ने 3.24 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो RV1 की 2.8 kW मोटर की तुलना में 4.1 kW की ज्यादा हैवी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.49 bhp  का पावर आउटपुट और 45 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जो RV1 की तुलना में 10 किलोमीटर कम है.


आंकडों में RV BlazeX

बैटरी पैक   3.24 kWh
ड्राइविंग रेंज 150 किमी
टॉप स्पीड   85 किमी/घंटा
ड्राइविंग सिस्टम चेन ड्राइव
चार्जिंग  80 मिनट में 80%
पेलोड क्षमता 250 किग्रा

हार्डवेयर्स:

बाइक के हार्डवेयर्स और मकैनिकल पार्ट की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ़ोर्क और पीछे की तरफ़ ट्विन शॉक एब्ज़ॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम में आगे और पीछे दोनों तरफ़ 240 मिमी डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. यानी कॉन्फ़िगरेशन के मामले में भी ये काफी हद तक RV1 जैसी ही है.

Advertisement

BlazeX की सीट की ऊँचाई भी RV1 के समान 790 मिमी है. इसमें 1350 मिमी का व्हीलबेस और 80 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. हालाँकि,इस बाइक का वजन RV1 की तुलना में तकरीबन 3 किलोग्राम ज्यादा है. इस बाइक का कुल वजन 113 किलोग्राम है. कंपनी का कहना है कि इसमें IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो धूल, धूप और पानी से पूरी तरह से सुरक्षित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement