Advertisement

1200 रुपये में किराए पर Royal Enfield की बाइक! जानिए क्या है कंपनी का 'Rental' प्रोग्राम

Royal Enfield की बाइक्स को अब खरीदने की जरूरत नहीं है, अब आप Bullet और Himalayan जैसी बाइक्स आसानी से किराए पर भी ले सकते हैं. कंपनी ने यह सुविधा देश के कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू की है.

Royal Enfield Bikes on Rent Royal Enfield Bikes on Rent
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

Royal Enfield की बाइक्स के फैंस दुनिया भर में हैं, ख़ासकर भारत में इस बाइक को शान की सवारी कहा जाता है. दशकों से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारतीयों के दिलों पर राज करता आ रहा है. लेकिन फैंस के बड़े तादात के बावजूद उंची कीमत होने के कारण अभी भी रॉयल एनफील्ड की सवारी हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाती है. लेकिन यदि आप कम खर्च में रॉयल एनफील्ड की दमदार ड्राइविंग का लुत्फ लेना चाहते हैं तो आपको बाइक खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप कंपनी के रेंटल प्रोग्राम (Royal Enfield Rental Program) से इसका लाभ उठा सकते हैं. 

Advertisement

क्या है रॉयल एनफील्ड रेंटल प्रोग्राम: 

ये एक तरह का आम रेंटल प्रोग्राम है, जैसा कि नाम से ही आपको समझ में आ रहा होगा कि, आप कंपनी की बाइक्स को किराए (Rent) पर ले सकते हैं. लेकिन इसके कुछ नियम और शर्तें भी हैं. पहली शर्त तो ये है कि, कंपनी की तरफ से चलाया जाने वाला ये प्रोग्राम देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है. जैसे कि, दिल्ली, जयपुर, जैसलमेर, हरिद्वार, चेन्नई, देहरादून, मनाली, धर्मशाला और लेह इत्यादि. 

कुल मिलाकर आप देश के 25 शहरों में इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं, जिसे भविष्य में और भी बढ़ाने की योजना है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. इस समय 40 अलग-अलग रेंटल ऑपरेटर्स के माध्यम से तकरीबन 300 मोटरसाइकिल किराए पर उपलब्ध हैं. आप बेहद ही कम खर्च में ही प्रतिदिन के हिसाब से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को किराए पर ले सकते हैं.

Advertisement

कैसे किराए पर लें रॉयल एनफील्ड की बाइक: 

Royal Enfield ने अपने इस रेंटल प्रोग्राम के प्रोसेस के बेहद ही सरल और यूजर फ्रैंडली बनाया है. इच्छुक व्यक्तियों को रॉयल एनफील्ड रेंटल की वेबसाइट पर जाना होगा, अपना शहर, पिक-अप की तारीख, समय के साथ ही ड्रॉप-ऑफ की तारीख और समय का चयन करना होगा. इसके बाद साइट चुनी गई समय सीमा के लिए उपलब्ध मॉडलों और संबंधित किराये की लागतों की एक डिटेल दिखाएगा. यहां पर प्रतिदिन के हिसाब से किराए भी बताए जाएंगे.

इसके बाद यूजर को ऑनलाइन एक फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा. फॉर्म जमा करने के बाद, ऑपरेटर का डिटेल दिया जाता है. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, रेंटल ऑपरेटर्स बाइक्स के अनुसार कुछ अमाउंट भी जमा करवा सकते हैं, जो कि रिफंडेबल होगा. ये अलग-अलग लोकेशन और बाइक के मुताबिक भिन्न हो सकता है. यहां पर बाइक का चुनाव करने के बाद आपको बाइक की डिटेल भी दिखाई जाएगी, मसलन बाइक कितनी पुरानी है या कितने किलोमीटर चली है. 

1200 रुपये में बाइक: 

जब आप कंपनी के ऑफिशियल रेंटल वेबसाइट (https://www.royalenfield.com/in/en/rentals/) पर जाते हैं तो यहां से आपको दिए शहर में किसी एक का चुनाव करना होगा. हमने दिल्ली शहर का चुनाव किया तो हमें तय की गई तारीख के अनुसार रॉयल एनफील्ड बुलेट 1200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए के लिए उपलब्ध मिली. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड हिमालयन के लिए यह किराया 1533 रुपये प्रतिदिन था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement