Advertisement

Royal Enfield की कुछ बाइक्स के बढ़े दाम, कुछ हुई पहले से सस्ती

Royal Enfield ने अपने कुछ मॉडल्स के दाम बढ़ाए हैं और कुछ के कम किए हैं. जानें अब कौन-सी बाइक कितने में मिल रही है...

Royal Enfield Classic 350 हुई महंगी Royal Enfield Classic 350 हुई महंगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • सस्ती हुई Royal Enfield Scram 411
  • बढ़ गई RE Classic 350 की कीमतें

'बुलेट' बनाने वाली कंपनी Royal Enfield की बाइक्स पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी भी है और कुछ मायूसी भी. कंपनी ने अपने कुछ मॉडल्स के दाम बढ़ाए हैं और कुछ के कम किए हैं. जानें किसके रेट अब कितने हो गए हैं.

Royal Enfield हुई महंगी

कंपनी ने Royal Enfield Classic 350 और 650 Twins के दामों में बढ़ोतरी की है. क्लासिक 350 के अलग-अलग वैरिएंट के दाम मई में 1,846 रुपये से लेकर 2,846 रुपये तक बढ़े हैं. जबकि जबकि 650 ट्विन्स के मॉडल्स की कीमत 2,845 रुपये से लेकर 4,681 रुपये तक बढ़ी है.

Advertisement

RE Classic 350 की नई कीमतें

Redditch की कीमत 2,846 रुपये बढ़ी, नई कीमत 1,90,092 रुपये है. इसी तरह Halcyon 2,846 रुपये महंगी होकर 1,97,971 रुपये की हो गई. जबकि Signals की कीमत 2,846 रुपये बढ़कर  2,10,385 रुपये हुई. Dark और Chrome की कीमत 1,846 रुपये बढ़ी है और इनकी कीमत क्रमश: 2,16,589 रुपये और 2,20,296 रुपये हो गई है.

RE 650 की नई कीमतें

लाल, नारंगी और नीले रंग की 650 INT की कीमत 2,845 रुपये बढ़कर 2,88,815 रुपये हो गई है. जबकि बेकर, डाउनटाउन और सनसेट 650 INT की कीमत भी 2,845 रुपये बढ़ी है और इसकी नई कीमत 2,97,229 रुपये से शुरू होती है. Mark 2 650 INT की कीमत अब 4,681 रुपये ज्यादा है और ये 3,14,682 रुपये की हो गई है.

इसी तरह RE 650 GT के ग्रीन और रेड रंग की कीमत 2,845 रुपये बढ़ी है और अब ये 3,05,624 रुपये की है. स्टॉर्म और डीलक्स 650 GT की कीमत में 2,845 रुपये का इजाफा हुआ और ये अब 3,14,038 रुपये की है. Chrome मॉडल की कीमत में 4,681 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और ये अब 3,31,568 रुपये में मिलेगी.

Advertisement

सस्ती हुई Royal Enfield Scram 411

रॉयल एनफील्ड ने अपनी हाल में लॉन्च हुई Scram 411 के दाम घटाए हैं. इसके अलग-अलग वैरिएंट के दाम 1,846 रुपये से लेकर 2,846 रुपये तक कम हुए हैं. Graphite Blue, Graphite Red, Graphite Yellow की कीमत 2,846 रुपये घटकर 2,03,085 रुपये हो गई है. जबकि Blazing Black और Skyline Blue की कीमत 2,846 रुपये घटकर 2,04,921 रुपये पर आ गई है. वहीं White Flame और Sliver Spirit की कीमत 1,846 रुपये कम होकर 2,08,593 रुपये पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement