Advertisement

खत्म हुआ इंतजार! रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की पावरफुल क्लॉसिक 650 बाइक, कीमत है इतनी

Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 650 का लुक और डिजाइन काफी हद तक छोटे मॉडल क्लॉसिक 350 से मिलता-जुलता है. 243 किलोग्राम वजन के साथ, क्लासिक 650 ट्विन रॉयल एनफील्ड लाइनअप में सबसे वजनदार मॉडल है.

Royal Enfield Classic 650 Motorcycle launched in India Royal Enfield Classic 650 Motorcycle launched in India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Royal Enfield Classic 650 Price & Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी नई बाइक Classic 650 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल इटली के मिलान में आयोजित 2024 EICMA मोटर शो के दौरान अपनी नई मोटरसाइकिल Classic 650 को दुनिया के सामने पेश किया था. आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

कैसी है नई क्लॉसिक 650:

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बाइक अपने सिब्लिंग मॉडल Classic 350 से काफी मिलती-जुलती है. जो सबसे बड़ा बदलाव आपको देखने को मिलता है वो है इसका इंजन. इस बाइक में 648 सीसी की क्षमता का परखा हुआ पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 47hp की दमदार पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. रॉयल एनफील्ड की अन्य 650 सीसी बाइक्स की तरह, इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. 

243 किलोग्राम वजन के साथ, क्लासिक 650 ट्विन रॉयल एनफील्ड लाइनअप में सबसे वजनदार मॉडल है. अगर सुपर मेटियोर को छोड़ दिया जाए तो 14.8 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ ये रॉयल एनफील्ड की किसी भी बाइक के मुकाबले सबसे बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है. इसके सीट की उंचाई 800 मिमी है और बाइक में 154 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. जो हर तरह के रोड कंडिशन के लिहाज से काफी बेहतर है.

Advertisement

Classic 650 के कलर-वेरिएंट और कीमत:

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
ब्रंटिंगथोरपे ब्लू  3.37 लाख रुपये
वल्लम रेड  3.37 लाख रुपये
टील  3.41 लाख रुपये
ब्लैक क्रोम 3.50 लाख रुपये

इसका डिज़ाइन भले ही क्लॉसिक 350 जैसा हो, लेकिन जब बात अंडरपीनिंग की आती है तो ये काफी हद तक हालिया लॉन्च Shotgun 650 से मेल खाता है. दोनों बाइक्स में मुख्य फ्रेम, ब्रेक, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और स्विंगआर्म सभी एक जैसे हैं. इसमें 19/18-इंच वायर-स्पोक व्हील और 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क बदलाव के तौर पर देखने को मिलते हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स: 

Classic 650 में लगभग वही फीचर-सेट दिए गए हैं जो इसके छोटे 350 सीसी मॉडल में मिलते हैं. इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ डिजी-एनालॉग डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही USB चार्जर भी मिलता है. हालांकि इन दोनों बाइक में एक बड़ा अंतर यह है कि क्लासिक 650 स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आती है.

कंपनी ने इस बाइक में MRF के दमदार नाइलोहाई टायर का इस्तेमाल किया है. हालांकि इसमें शॉटगन जैसा ही सस्पेंशन ट्रैवल भी है, जिसमें आगे 120 मिमी और पीछे 90 मिमी का सस्पेंशन मिलता है.

कलर, बुकिंग और डिलीवरी:

इस बाइक को कुल चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें ब्रंटिंगथोरपे ब्लू (3.37 लाख रुपये), वल्लम रेड (3.37 लाख रुपये), टील (3.41 लाख रुपये और ब्लैक क्रोम (3.50 लाख रुपये) शामिल है. कंपनी का कहना है कि, नई क्लासिक 650 की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी. इस बाइक को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement