Advertisement

Royal Enfield ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक 'Flying Flea C6', जानें क्या है ख़ास

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान शहर में आयोजित होने वाले EICMA मोटर शो के पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर Flying Flea C6 को पेश किया है. कंपनी ने इस बाइक को यूनिक लुक और डिज़ाइन दिया है जो अब तक के किसी भी बाइक से बिल्कुल अलग है.

Royal Enfield Flying Flea C6 electric motorcycle unveiled Royal Enfield Flying Flea C6 electric motorcycle unveiled
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

Royal Enfield Flying Flea C6: भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यूं तो बाजार में कई ब्रांड्स मौजूद हैं जो इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री कर रहे हैं. लेकिन ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को लंबे समय से रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार है. लेकिन बहुत जल्द ही इस इंतजार पर विराम लगने वाला है क्योंकि, रॉयल एनफील्ड ने आज से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में आधिकारिक एंट्री कर ली है.

Advertisement

रॉयल एनफील्ड ने आज देर रात इटली के मिलान शहर में आयोजित होने वाले (EICMA 2024) मोटर शो के शुरू होने से पहले ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक्स के एक बड़े रेंज से पर्दा उठाया है. कंपनी ने इसके लिए एक नए सब्सिडियरी को बनाया है, जिसे कंपनी ने 'Flying Flea' नाम दिया है. इसके तहत कंपनी ने अपने पहली इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर 'C6' मॉडल से पर्दा उठाया है.

रॉयल एनफील्ड के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडियरी का नाम कंपनी द्वारा 40 के दशक में पेश किए बहुत ही पुराने मॉडल फ्लाइंग-फ्ली (Flying Flea) से प्रेरित है. रॉयल एनफील्ड की ये नई इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में उतारे जाने के बाद ये एक नए सेग्मेंट की शुरुआत करेगी. इसका लुक और डिज़ाइन किसी भी पारंपरिक मोटरसाइकिल से बिल्कुल अलग है. 

Advertisement

कैसी है Flying Flea C6:

C6 फ्लाइंग फ्ली की पहली पेशकश है और यह एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक बाइक है. भले ही इसके स्टाइलिंग में रेट्रो-मॉडल की झलक है लेकिन कंपनी ने इसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया है. C6 का सिल्हूट एक लो-स्लंग बॉबर मोटरसाइकिल जैसा है, जिसमें इसका रेक-आउट फ्रंट एंड और सोलो सैडल देखने को मिलता है. 

Flying Flea C6 की एक बेहद ही यूनिक बात ये है कि इसमें सस्पेंशन ड्यूटी के लिए गर्डर-स्टाइल फ्रंट फोर्क का इस्तेमाल किया गया है, जो आज की मोटरसाइकिलों में नहीं देखा जाता है. C6 का फ्रेम फोर्ज्ड एल्युमीनियम से बना है, जो बजट-फ्रेंडली EV मार्केटप्लेस के लिए आम नहीं है. इस बाइक में कंपी ने एक प्रीमियम टच टचस्क्रीन TFT डैशबोर्ड को भी शामिल किया है. नए स्विचगियर, ऑल-एलईडी लाइटिंग और रॉयल एनफील्ड लाइनअप से बिल्कुल अलग हेडलाइट दी गई है.

पावरट्रेन, स्पेक्स या रेंज के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. इसके आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक शहरी इलाकों के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें CEAT के पतले टायर देखने को मिलते हैं जाहिर है एक इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर ये इसे एक बेहतर सपोर्ट की तरह काम करेंगे.

Advertisement

कंपनी ने जो मॉडल पेश किया है वो सोलो सीटर (केवल एक व्यक्ति के बैठने की व्यवस्था) है. लेकिन कंपनी इसमें वैकल्पिक तौर पर पिलन राइडर सीट के साथ भी पेश करेगी. बता दें कि C6 इस इवेंट में प्रदर्शित होने वाला एकमात्र मॉडल था, फ्लाइंग फ्ली ने भविष्य के मॉडल, S6 इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर का भी टीज़र जारी किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement