Advertisement

आने वाली हैं Royal Enfield की 6 मोटरसाइकिलें, जानें किसमें क्या होगा खास

बाइकर्स के बीच काफी पॉपुलर Royal Enfield की 6 नई मोटरसाइकिल बहुत जल्दी आने वाली हैं. इसमें 350cc से लेकी 650cc तक के इंजन की मोटरसाइकिल होंगी. जानें किसमें क्या खास होगा...

जल्द आएगी रॉयल एनफील्ड की 6 मोटरसाइकिल (सांकेतिक फोटो) जल्द आएगी रॉयल एनफील्ड की 6 मोटरसाइकिल (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • 350cc से 650cc कैटेगरी में आएंगी बाइक
  • 650cc की बुलेट भी जल्द आ सकती है

'बुलेट' जैसी पॉपुलर बाइक बनाने वाली कंपनी Royal Enfield जल्द ही बाजार में 6 नई मोटरसाइकिलें लॉन्च कर सकती है. यह सारी बाइक्स हाई कैपेसिटी इंजन की होंगी जो 350cc से 650cc की रेंज में होंगी.

RE Hunter 350
खबरों के मुताबिक रॉयल एन्फील्ड इंडियन मार्केट में एंट्री-लेवल पर नई रोडस्टर बाइक लाने की तैयारी कर रही है. इस गाड़ी का नाम Hunter 350 हो सकता है. इसकी अब तक जो तस्वीरें लीक हुई हैं उससे पता चलता है कि इसमें गोल हेडलाइट और टेललाइट के अलावा डुअल रीयर शॉकर्स और सिंगल सीट जैसे फीचर्स होंगे. इसमें 349cc का एयर या ऑयल कूल्ड इंजन होने की संभावना है जो 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी.

Advertisement

New RE Bullet 350
रॉयल एन्फीलड इंडियन मार्केट में अगली पीढ़ी की Bullet Standard 350 भी जल्द उतार सकती है. इसकी रोड टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें हाल में वायरल हुई थीं. इसका डिजाइन मौजूदा Classic 350 जैसा ही होने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक नई Bullet 350 में थोड़े कम इक्विपमेंट होंगे जिससे ये बाइक थोड़ी सस्ती हो सकती है. इसमें  Royal Enfield का J-Series 349cc इंजन हो सकता है.

RE Super Meteor 650
रॉयल एनफील्ड अपनी 650cc की क्रूजर बाइक को इंडियन रोड पर लंबे समय से टेस्ट कर रही है. करीब 2020 से इसकी टेस्टिंग चल रही है. अब बहुत जल्द ये मोटरसाइकिल लॉन्च हो सकती है. इसमें ट्रिपर नेविगेशन के साथ सेमी डिजिटल मीटर, एलॉय व्हील, डुअल चैनल एबीएस जैसे डिस्क ब्रेक हो सकते हैं. इसमें 648cc का इंजन होगा ये मौजूदा  Interceptor 650 के  twin cylinder इंजन की तरह हो सकता है.

Advertisement

RE Shotgun 650
रॉयल एनफील्ड ने SG650 नाम से एक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया था. ये एक बॉबर मोटरसाइकिल है जिसका डिजाइन काफी मस्कुलर और एग्रेसिव है. अब इस साल के अंत तक Shotgun 650 नाम से ये बॉबर बाइक लॉन्च हो सकती है. इसमें RE Super Meteor 650 का ही इंजन हो सकता है. ये 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है.

RE Classic 650
रॉयल एन्फील्ड ने जब से मार्केट में Classic 500 की सेल बंद की है, तभी से इस कैटेगरी में एक मोटरसाइकिल की डिमांड देखी जा रही है. अब खबर है कि कंपनी Classic मॉडल को  650cc के इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है. इसकी टेस्टिंग की कुछ फोटो भी पहले सामने आ चुकी हैं.

RE Himalayan 450
हिमालयन ने इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है. अब कंपनी इसके नए एडवांस वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये मोटरसाइकिल 450cc इंजन की होगी. ये अगले साल तक लॉन्च हो सकती है. इसमें लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन हो सकता है. ये 40 PS की मैक्स पॉवर और 40 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement