Advertisement

कोई नहीं टक्कर में...Royal Enfield है 350cc सेगमेंट की बादशाह, Top-5 में शामिल हैं ये मॉडल्स

देश में 350cc बाइक सेगमेंट में यूं तो कई मोटरसाइकिल हैं, पर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बादशाहत अब भी कायम है. 350cc इंजन वाली Top-5 Motorcycle in India इसी कंपनी की हैं.

350cc सेगमेंट की बादशाह है Royal Enfield 350cc सेगमेंट की बादशाह है Royal Enfield
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

हर किसी का सपना होता है कि कभी बाइक से लंबी रोड ट्रिप की जाए. इस मामले में लोगों की पहली पसंद बनती है Bullet नाम से मशहूर Royal Enfiled की बाइक्स. पर क्या आप जानते हैं कि देश में 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत बरकरार है. इस सेगमेंट की Top-5 Bikes इसी कंपनी के अलग-अलग ब्रांड मॉडल्स हैं.

Advertisement

Classic 350 है टॉप पर

सितंबर 2022 के सेल्स रिकॉर्ड को देखें तो 350cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Royal Enfield Classic 350 रही. इसकी 27,571 यूनिट्स बिकी. जबकि पिछले साल इसी महीने में ये सेल्स 13,751 यूनिट्स थी.

इसी सेगमेंट में कंपनी की नई लॉन्च Hunter 350 दूसरे नंबर पर ही है. सितंबर 2022 में इसकी 17,118 यूनिट्स बिकी हैं. Royal Enfield Hunter 350 की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये से शुरू होती है. Hunter 350 को कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है. इसे J-platform पर विकसित किया गया है. 

Meteor, Bullet भी टॉप-5 में

Top-5 350cc Bikes in India लिस्ट में कंपनी की Meteor 350 और Bullet 350 क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. सितंबर 2022 में इनकी सेल क्रमश: 10,840 और 8,755 यूनिट्स रही है. अगर पिछले साल के आंकड़ों को देखें तो इनकी सेल 75.29% और 315.52% बढ़ी है.

Advertisement

Electra पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

इस सेगमेंट में Royal Enfield Electra 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. सितंबर 2022 में इसकी 4,174 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि पिछले साल सितंबर में महज 672 यूनिट बिकी थीं. 

हालांकि Honda CB350 3,980 यूनिट्स की बिक्री के साथ इस लिस्ट में छठवें और Jawa Yezdi 2,813 यूनिट्स बेचकर सातवें स्थान पर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement