Advertisement

Royal Enfield ने लॉन्च की नई एडवेंचर बाइक Scram 440, कीमत है इतनी

Royal Enfield Scram 440 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स के साथ 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि SOHC वाल्वट्रेन में सुधार करके नॉइस, वाइब्रेशन और हार्सनेस (NVH) को कम करने पर काम किया गया है.

Royal Enfield Scram 440 Royal Enfield Scram 440
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

Royal Enfield Scram 440 Price & Features: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इस साल अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में नए लॉन्चेज की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने अपनी पहली लॉन्चिंग के तौर पर स्क्रैम 440 को पेश किया है. Royal Enfield Scram 440 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल ट्रेल की कीमत 2.08 लाख रुपये और फोर्स वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

बता दें कि, बेस वेरिएंट Scram 440 Trail में वायर-स्पोक व्हील दिया गया है. वहीं टॉप मॉडल 'Force' में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिया गया है. ये दोनों ही वेरिएंट कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा इन्हें कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक भी किया जा सकता है.

पावर और परफॉर्मेंस:

एक बेहतर एडवेंचर बाइक के तौर पर पेश की गई नई Scram 440 में कंपनी ने 443 सीसी की क्षमता का एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है. जो 25.4hp की पावर और 34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का कहना है कि SOHC वाल्वट्रेन में सुधार करके नॉइस, वाइब्रेशन और हार्सनेस (NVH) लेवल को कम करने पर काम किया गया है. यानी ये बाइक आपको स्मूथ राइड देगी.

Advertisement

रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 440 के चेसिस को भी मजबूत किया है, और अब आप पीछे की तरफ एक टॉप बॉक्स भी लगा सकते हैं. जिसकी भार वहन क्षमता 10 किलोग्राम है. इस बाइक के दोनों वेरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और LED हेडलाइट को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. इसके अलावा बाइक में कंपनी ने ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम की भी सुविधा दी है. 

Royal Enfield Scram 440 में कंपनी ने 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 197 किलोग्राम है. इस बाइक को कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें बेस ट्रेल वेरिएंट के लिए ब्लू और ग्रीन और टॉप फोर्स वेरिएंट के लिए ब्लू, टील और ग्रे का विकल्प मिलता है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement