Advertisement

Aurus Senat: किम जोंग उन के लिए ड्राइवर बने पुतिन! तोहफे में दी ये लग्ज़री कार- VIDEO

पिछले 24 सालों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पहली बार उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं. बुधवार को तड़के पुतिन उत्तर कोरिया पहुंचे जहां नार्थ कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पुतिन ने किम जोंग उन को Aurus Senat लग्ज़री कार गिफ्ट की.

कार ड्रूाइव करते रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन कार ड्रूाइव करते रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

किसी को गिफ्ट या तोहफा देना दोस्ती को जाहिर करने का एक बेहतर तरीका माना जाता है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी कुछ ऐसा ही किया है. पिछले 24 सालों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पहली बार उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं. बुधवार को तड़के पुतिन उत्तर कोरिया पहुंचे जहां नार्थ कोरिया के प्रमुख नेता किम जोंग उन ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर दोनों दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे को बेशकिमती तोहफे भी दिए, जिसमें व्लादिमीर पुतिन के गिफ्ट की खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

ग्लोबल मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग उन को Aurus Senat लग्ज़री कार गिफ्ट की है. पुतिन ने न केवल ये लग्ज़री कार गिफ्ट की बल्कि वो किम जोन उन को इस कार में ड्राइव पर भी लेकर गएं. इस दौरान पुतिन ने खुद कार चलाई और किम जोंग उनके बगल वाली को-ड्राइविंग सीट पर बैठे नज़र आएं. टॉप लीडर्स की इस लग्ज़री राइड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


कैसी है ये लग्ज़री कार?

बता दें कि, Aurus Senat रूस के राष्ट्रपति की आधिकारिक स्टेट कार भी है. इसका निर्माण रूस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑरस मोटर्स (Aurus Motors) ने केंद्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव इंजन संस्थान, जिसे NAMI के नाम से भी जाना जाता है उसके साथ मिलकर तैयार किया है. अब पुतिन ने वैसी ही एक कार किम जोंग को तोहफे में दी है.

Advertisement

ये एक फुल साइज लग्ज़री लिमोजिन कार है, जिसे रूस की रोल्स रॉयस भी कहा जाता है. दरअसल, इसका फ्रंट लुक यानी कि ग्रिल का डिज़ाइन काफी हद तक रोल्स-रॉयस की कारों से मिलता जुलता है. बता दें कि, इससे पहले फरवरी में भी पुतिन ने किम जोंग को Aurus लिमोजिन कार गिफ्ट की थी, यानी अब किम के पास ऐसी दो कारें हैं.
 


पावर और परफॉर्मेंस: 

इस कार में 4.4-लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बो V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 590bhp की पावर जेनरेट करता है. आम भाषा में समझें तो भारतीय बाजार में बेची जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले इसके इंजन का पावर आउटपुट लगभग दोगुना है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जाता है कि, इस कार को डेवलप करने में जर्मन कार कंपनी पोर्शे ने भी मदद की है. 

मिलते हैं ये फीचर्स:

हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते इस लग्ज़री कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि, अन्य स्टेट ऑफिशियल कारों के ही जैसे इस कार को भी बख्तरबंद बनाया गया है. जो गोली-बारी और बम धमाकों को झेलने की क्षमता रखता है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि, इस कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही इमरलेंसरी ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी कॉल सपोर्ट, 8 मोड के साथ बैक LED लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement