
समय के साथ दैनिक जीवन में टेक्नोलॉजी की पैठ बढ़ती ही जा रही है, इससे लोगों का जीवन पहले से और भी सुगम तो हो रहा है लेकिन मुश्किलात भी बढ़ रहे हैं. पैसों के लेनदेन के मामले में अत्याधुनिक तकनीकी का ख़ासा दखल देखने को मिल रहा है. अब पैसा बटुए और तिजोरी से निकल कर मोबाइल स्क्रीन और लोगों की उंगलियों की थिरकन पर आ टिका है. ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल होती करेंसी के इस मोह से कार कंपनियां भी खुद को बचा नहीं सकी.
जी हां, चेक गणराज्य की प्रमुख कार निर्माता कंपनी SKODA ने अब एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत आपको कार में फ्यूल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर न कैश देने की जरूरत होगी और न ही कार्ड स्वैप करने की. बल्कि आपकी कार खुद-ब-खुद ऑनलाइन पेमेंट कर देगी और इसके लिए आपको जरा सी भी मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी. तो आइये जानें कि, आखिर क्या है ये नई टेक्नोलॉजी और कैसे काम करती है?
स्कोडा इन-कार पेमेंट:
स्कोडा ने छह यूरोपीय देशों - डेनमार्क, बेल्जियम, जर्मनी, लक्ज़मबर्ग, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया में ग्राहकों के लिए एक यूनिक इन-कार पेमेंट (Skoda In-Car Payment) सुविधा की शुरुआत की है. यह सुविधा बेहतर डिजिटल सेवाएं प्रदान करने और अपने ग्राहकों के लिए ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्कोडा की तरफ से शुरू की गई है.
स्कोडा इन-कार पेमेंट्स ऑटोमोटिव वर्ल्ड में डिजिटल मूवमेंट का एक शानदार उदाहरण है. स्कोडा ने अपने सभी आंतरिक दहन इंजन (ICE) यानी कि पेट्रोल-डीजल से चलने वाले मॉडलों के लिए इस सुविधा को शुरू किया है. इसमें ड्राइवरों को अपने वाहन की इंफोटेनमेंट स्क्रीन को वर्चुअल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी. इस फीचर की मदद से कार चालक या मालिक फ्यूल स्टेशन पर ई-पेमेंट को आसानी से कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें न तो नकद भुगतान की जरूरत होगी और न कार्ड पेमेंट करना होगा.
स्कोडा ने इस सुविधा को बेहतर ढंग से चलाने के लिए पार्कोपीडिया, मास्टरकार्ड और एक प्रमुख जर्मन फिनटेक कंपनी Ryd के साथ हाथ मिलाया है. हालाँकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा अंतरराष्ट्रीय बाजार में विशेष रूप से स्कोडा के ICE मॉडल के लिए उपलब्ध है. अभी इसे केवल उपर बताए गए 6 देशों में ही शुरू किया गया है. कंपनी इस फीचर को जल्द ही चेक मार्केट, पुर्तगाल और स्पेन में भी पेश करने की योजना बना रही है.
कैसे काम करता है ये फीचर:
इस फीचर को ऑपरेट करना बेहद ही आसान है, ई-पेमेंट ऑप्शन वाहन के नेविगेशन सिस्टम में इंटीग्रेटेड होगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए चालक को इंफोटेंमेंट सिस्टम पर दिखाए जाने वाले पास के फ्यूल स्टेशन का चुनाव करना होगा. इसके बाद नेविगेशन सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से फ्यूल स्टेशन की पहचान कर डायरेक्शन देगा.
स्टेशन पर पहुंचने के बाद चालक को आवश्यक ईंधन की मात्रा दर्ज करने के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा. ईंधन भरने के बाद भुगतान उसी डिस्प्ले के माध्यम से किया जाएगा. सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर, ड्राइवर को 'माई स्कोडा' एप्लिकेशन पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा. जिसमें पेमेंट और फ्यूल डिटेल्स की जानकारी मिलेगी.