Advertisement

कैलाश पर्वत से... भारत की कारीगरी तक! SKODA की नई कॉम्पैक्ट SUV के नाम में छिपे हैं गहरे राज

SKODA ने भी इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री का ऐलान कर दिया है. स्कोडा ने अपने इस SUV के कुछ नामों का प्रस्ताव दिया है, जिनमें कई गहरे राज छिपे हुए हैं. हम यहां पर इन नामों के उत्पत्ति के साथ उनका अर्थ भी बता रहे हैं.

Skoda Upcoming Compact SUV Skoda Upcoming Compact SUV
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

चेक रिपब्लिक की प्रमुख कार निर्माता कंपनी SKODA ने दूसरी कार कंपनियों के तरह कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट में एंट्री का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की है, हालांकि अभी इसके नाम का खुलासा नहीं किया है और हर बार की तरह इस बार भी कंपनी अंग्रेजी के 'K' लैटर से शुरू होने वाले कई नामों का प्रस्ताव लेकर आई है. 

Advertisement

कैसी होगी नई SUV: 

स्कोडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों का बैकबोन है. कंपनी ने इस एसयूवी के कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स को दिखाते हुए इसके कई नामों की चर्चा की है. इन्हीं में से कोई एक नाम फाइनल किया जाएगा. ख़ास बात ये है कि, स्कोडा द्वारा प्रस्ताविक ये सभी नाम अपने भीतर कुछ गहरे राज छिपाए हुए हैं और ये सभी नाम अलग-अलग जगह और स्थिति से प्रेरित हैं. 


क्या हैं नाम और उनके मतलब? 

स्कोडा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अंग्रेजी में Kwiq, Kymaq, Kylaq, Kariq, और Kyroq जैसे नाम प्रस्तावित किए हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं कि सभी नाम 'K' से शुरू होते हैं, लेकिन इन सबका अर्थ और भाव एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न हैं. इन नामों में भारत की विरासत से लेकर संप्रभुपता और अखण्डता भी देखने को मिलती है. आइये जानें इन नामों के मतलब- 

Advertisement

Kwiq: स्कोडा द्वारा प्रस्ताविक ये नाम "क्विक" अंग्रेज के 'Quick' शब्द से प्रेरित है. जो जिंदगी में निरंतर आगे बढ़ने, पावर को अपने हाथ में रखने, और परफॉर्मेंस के साथ बुद्धिमता के बेजोड़ मिश्रण को दर्शाता है. 

Kymaq: 'कायमाक' स्कोडा द्वारा दिया गया ये दूसरा नाम, गहरे और शक्तिशाली होने के बावजूद शांत बने रहने की प्रवृति को दिखाता है. ये नाम हवाईन शब्द कायमाना (Kaimana) से लिया गया है.

Kylaq: 'कायलाक' ये नाम सदियों की राजसी भव्यता, सुंदरता के अद्वितीय प्रमाण की तरह मुश्किल दौर में भी ये दृणता से खड़े रहने वाले 'कैलाश पर्वत' से प्रेरित है. 

Kariq: 'कारिक' यह प्रेम के भाषा की कहानी है, जो हम सभी को अपनी जटिल रेखाओं में बांधती है. यह जीवंत रंग और एक पवित्र आत्मा की तरह है. भारतीय शिल्प कला का जश्न मनाते हुए इस नाम को हिंदी शब्द 'कारीगर' से लिया गया है.

Kyroq: 'कायरोक' ग्रीक शब्द 'किरियोस' से निकला है, जिसका अर्थ है 'मास्टर' जो नाम से निकलने वाली प्रभावशाली उपस्थिति को पूरी तरह से व्यक्त करता है. यह नाम ताकत, शक्ति और अधिकार की भावना पैदा करता है. 

Skoda का तगड़ा निवेश प्लान: 

कंपनी ने भारत में निवेश के अगले चरण को मंजूरी दे दी है जो ICE (पेट्रोल-डीजल) और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में निवेश किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि, ये निवेश कंपनी स्कोडा के प्रोडक्शन कैपिसिटी में 30% का विस्तार करेगा. ये निवेश न केवल प्रोडक्शन को बढ़ाएगा बल्कि, बल्कि देश में तेजी से बढ़ते यात्री वाहन बाजार में ब्रांड के लिए लगभग 50-60% तक विस्तार देगा. कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ, स्कोडा ऑटो ने 1 लाख वाहन बेचने और 5% बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement